लखनऊ: अधिकारियों की मिलीभगत से बख्शी का तालाब क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन

लखनऊ: अधिकारियों की मिलीभगत से बख्शी का तालाब क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन

लखनऊ। बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार तेजी से जारी है। यही नहीं अवैध खनन को रोकने के लिए जिम्मेदार पुलिस और बीकेटी तहसील प्रशासन मूक दर्शक बनकर दिन-रात हो रहे खनन को निहार रहे हैं। बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र अंतर्गत मड़ियाओं थाना क्षेत्र के ग्राम पल्हरी में खनन माफिया …

लखनऊ। बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार तेजी से जारी है। यही नहीं अवैध खनन को रोकने के लिए जिम्मेदार पुलिस और बीकेटी तहसील प्रशासन मूक दर्शक बनकर दिन-रात हो रहे खनन को निहार रहे हैं। बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र अंतर्गत मड़ियाओं थाना क्षेत्र के ग्राम पल्हरी में खनन माफिया ने बिना परमिशन के कई बीघा जमीन की मिट्टी खोदकर महंगे दामों पर निजी कार्य हेतु बेची जा रही है।

ग्रामीणों द्वारा अवैध मिट्टी का खनन कर रहे खनन माफियाओं पर कई बार तहसील प्रशासन से शिकायत की गई परंतु ग्रामीणों ने बताया कि मड़ियाओं थाना अंतर्गत ग्राम पल्हरी में आए दिन खनन माफिया धरती का सीना चीर कर अवैध खनन कर रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण का वर्क आर्डर के नाम पर किसान पथ पर काम करने के लिए दूसरे ठेकेदारों द्वारा ली गई अनुमति में क्षेत्रीय खनन माफियाओं की मिलीभगत से वही वर्क आर्डर के नाम पर अवैध खनन का कारोबार तेजी से किया जा रहा है।

जबकि किसान के नाम पर ली गई परमिशन में भी ठेकेदार प्राइवेट सेक्टरों में धड़ल्ले से मिट्टी को बेचकर मोटी कमाई कमा रहे हैं। जानकारी के अनुसार खनन माफिया ने चारागाह, ग्राम समाज, श्मशान, सरकारी नाले, की मिट्टी भी काफी मात्रा में खोद कर बेची जाती है इस मिट्टी के काले कारोबार में पुलिस तहसील प्रशासन खनन विभाग वर्क आर्डर जारी करने वाले लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हैं।

प्रतिदिन शाम होते ही जेसीबी व पोकलैंड मशीनों से बड़े पैमाने पर मिट्टी खोदकर डंफरों में भरकर निजी स्थानों पर मिट्टी का गिरान किया जाता है रात भर पुलिस के संरक्षण में मिट्टी लदे डंपर सड़कों पर दौड़ते रहते हैं सवेरा होते ही अवैध खनन का कार्य बंद कर दिया जाता है ग्रामीणों नें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित निदेशक भूतत्व एवं खनन निदेशालय मंडलायुक्त जिलाधिकारी पुलिस आयुक्त व उप जिलाधिकारी से चल रहे अवैध खनन को लेकर काई बार शिकायत की है।

मड़ियाओ थाना अंतर्गत पल्हरी में अधिक खनन की सूचना मिली है खनन की जांच कराई जाएगी अगर बिना परमिशन के सरकारी एवं किसान की जमीन पर अवैध खनन हुआ है तो लेखपाल और खनन अधिकारी के द्वारा जांच करवा कर सख्त से सख्त खनन माफियाओं पर कार्रवाई की जाएगी- विकास कुमार सिंह उप जिला अधिकारी, बख्शी का तालाब, लखनऊ।

ताजा समाचार