बदायूं: बिना अनुमति गांव में नर्तकियों का डांस, युवक की करंट से मौत

बदायूं, अमृत विचार। उसहैत थाना क्षेत्र के गांव टीकरी में एक जनप्रतिनिधि के यहां बच्चे की बर्थडे पार्टी में बीती रात नर्तकियों को बुलाया गया था। डांस देखने गांव के तमाम लोग उमड़े हुए थे। इस कार्यक्रम का जिस लाइट टैंट वाले का ठेका था। उसी के यहां काम कर रहे इस गांव के निवासी …
बदायूं, अमृत विचार। उसहैत थाना क्षेत्र के गांव टीकरी में एक जनप्रतिनिधि के यहां बच्चे की बर्थडे पार्टी में बीती रात नर्तकियों को बुलाया गया था। डांस देखने गांव के तमाम लोग उमड़े हुए थे। इस कार्यक्रम का जिस लाइट टैंट वाले का ठेका था।
उसी के यहां काम कर रहे इस गांव के निवासी युवक नंदलाल(30) पुत्र जय सिंह ने जेनरेटर का तेल बचाने को अवैध रूप से बिजली लाइन में कटिया डालने का प्रयास किया और वहीं झुलसकर उसकी मौत हो गई। बिना अनुमति कोराना काल और धारा 144 में समारोह आयोजित किए जाने की वजह से इस मामले पर पर्दा डाला जा रहा है। हालांकि गांव में इस घटना को लेकर व्यापक चर्चा हैं।
जिस जनप्रतिनिधि ने यह समारोह आयोजित किया था। आनन फानन में टैंट मंच आदि उसी समय समेट कर भिजवा दिए। एसडीएम दातागंज पारस नाथ मौर्य ने जहां ऐसे किसी समारोह की अनुमति नहीं लिए जाने की बात कही है तो वहीं एसओ उसहैत चेतराम वर्मा ने साफ कहा है कि ऐसी किसी घटना की उन्हें जानकारी नहीं है।