भीमताल: सड़कें हुई तालाबों में तब्दील, जगह-जगह बने गड्ढे

भीमताल, अमृत विचार। शहर के सिडकुल की सड़कें इन दिनों तालाबों में तब्दील हो चुकी है, जगह-जगह बने गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं।नगर क्षेत्र के लेक्स इंटरनेशनल स्कूल और विकास भवन को जाने वाली सिडकुल की सड़क मैं जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने से सड़क पर दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है बीते दिनों …
भीमताल, अमृत विचार। शहर के सिडकुल की सड़कें इन दिनों तालाबों में तब्दील हो चुकी है, जगह-जगह बने गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं।नगर क्षेत्र के लेक्स इंटरनेशनल स्कूल और विकास भवन को जाने वाली सिडकुल की सड़क मैं जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने से सड़क पर दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते खुटानी नाले के आने से सिडकुल द्वारा बनाई गई नेहरे तालाबों में तब्दील हो चुकी है, आए दिन दुपहिया वाहन गड्ढों में पानी भरे होने के चलते चोटिल हो रहे हैं।
सिडकुल क्षेत्र के आसपास रहने वाली झुग्गीयो में रहने वाले बच्चे इन दिनों नालों में बने तालाबों नहा रहे हैं मौज मस्ती कर रहे। सिडकुल की अनदेखी के चलते सड़क पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए यह सड़कें जानलेवा बनी हुई है लेकिन संबंधित विभाग की अधिकारी सड़क बनाने के आश्वासन के साथ अपना पल्ला झाड़ रहे हैं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व स्थानीय व्यापारी कई बार सड़क को सही कराने की मांग कर चुके हैं अधिकारी जल्द सड़क सही कराने का आश्वासन देते नजर आते हैं।
वही नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र चुनौतियां का कहना है सिडकुल को आने वाले खुटानी नाले को बायपास वाले नाले से जोड़ा जाए जिससे आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचने तक पानी आधा हो जाएगा जिसे जलभराव की स्थिति पैदा नहीं होगी साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व में भी सिडकुल के अधिकारियों से बात की गई थी पर स्थिति जस की तस है उन्होंने सिडकुल के अधिकारियों से जल्द से जल्द सिडकुल की सड़को में बने गड्ढों को सही कराने को कहा। सिडकुल क्षेत्र में मिनी स्टेडियम स्थित है जहां पर रोजाना आसपास के छोटे-छोटे बच्चे खेलने कूदने आते हैं सिडकुल द्वारा बनाए गए नहरों व सड़कों में पानी के तालाब बने होने से भविष्य में दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है वहीं सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक कमल किशोर कपड़िया का कहना है कि पेच वर्क का टेंडर करा दिया गया है बरसात के चलते काम नहीं हो पा रहा है जल से जल कार्य शुरू करवाया जाएगा।