बरेली: दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की नदी में डूबकर मौत

बरेली, अमृत विचार। दोस्तों साथ हल्द्वानी घूमने गए एक युवक की नहाते समय नदी में डूबकर मौत हो गई। खोताखोरों की मदद से उसके शव को नदी से बाहर निकाला गया। शाम को युवक को बाकरगंज स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। किला थाना क्षेत्र के फूटा दरवाजा का रहने वाले अरबाज …
बरेली, अमृत विचार। दोस्तों साथ हल्द्वानी घूमने गए एक युवक की नहाते समय नदी में डूबकर मौत हो गई। खोताखोरों की मदद से उसके शव को नदी से बाहर निकाला गया। शाम को युवक को बाकरगंज स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
किला थाना क्षेत्र के फूटा दरवाजा का रहने वाले अरबाज 18 पुत्र आशू रविवार की सुबह 4 बजे अपने दोस्त दोस्त मुकीम, मुन्ना, मियां के साथ हल्द्वानी में घूमने गए था। किला उपकेन्द्र पर तैनात लाइनमैन सय्यद असलम मियां ने बताया कि हल्द्वानी में नदी में नाहते समय उनका भांजा अरबाज अचानक गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह उसे नहीं बचा सके। करीब 20 मिनट बाद शव को खोताखोरों की मदद से नदी से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

घर का इकलौता चिराग था अरबाज
अरवाज के मामा ने बताया कि अरबाज अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। आठवीं पास करने के बाद वह किला क्षेत्र में ही एक कपड़े की दुकान पर नौकरी करता था। उसके पिता कोहाड़ापीर पर जनरेटर का काम करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उसकी मौत के बाद परिवार के साथ मोहल्ले के लोग भी गमजदा है।