बरेली: नवीनगर में दो करोड़ मूल्य की आवासीय भूमि कृषि में दर्शाकर बेच दी

बरेली: नवीनगर में दो करोड़ मूल्य की आवासीय भूमि कृषि में दर्शाकर बेच दी

बरेली, अमृत विचार। मकान, प्लॉट या भू-संपत्ति का मूल्यांकन कम दिखाकर स्टांप शुल्क चोरी कर रजिस्ट्री कराने के सैकड़ों मामलों की जांचें अधिकारियों की फाइलों में दबी हैं। जिनमें जांच के नाम पर सिर्फ खानापूरी हो रही है। अब आवासीय भूमि को कृषि में दर्शाकर दो करोड़ रुपए की भूमि बेचने का मामला सामने आया …

बरेली, अमृत विचार। मकान, प्लॉट या भू-संपत्ति का मूल्यांकन कम दिखाकर स्टांप शुल्क चोरी कर रजिस्ट्री कराने के सैकड़ों मामलों की जांचें अधिकारियों की फाइलों में दबी हैं। जिनमें जांच के नाम पर सिर्फ खानापूरी हो रही है। अब आवासीय भूमि को कृषि में दर्शाकर दो करोड़ रुपए की भूमि बेचने का मामला सामने आया है। इसमें दो भूमाफिया लिप्त हैं।

भूमि की रजिस्ट्री में कई लाख रुपए के स्टांप शुल्क चोरी की गयी। शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय में होने के बाद मामले में जांच बैठा दी है। तहसीलदार सदर आशुतोष गुप्ता को जांच अधिकारी बनाया है। तहसीलदार सदर ने जांच शुरू करते हुए 2017 से लेकर 2020 तक नवीनगर में भूमि के बैनामे के कागजात रजिस्ट्री कार्यालय से मंगाए हैं।

तहसीलदार सदर ने बताया कि ग्राम नवीनगर में गाटा संख्या 117, 118, 305, 290, 291, 224 की आवासीय भूमि की कृषि में दर्शाकर रजिस्ट्री करायी गयी। पांच वर्ष पहले सभी गाटा संख्याओं की भूमि की रजिस्ट्री करायी गयी। तहसीलदार ने बताया कि एसडीएम सदर विशु राजा को रजिस्ट्री दफ्तर से भूमि से संबंधित रिकार्ड मंगवाने के लिए पत्र लिखा है। रिकार्ड मिलने के बाद ही जांच आगे बढ़ेगी। रिकार्ड के आधार पर मौके पर जाकर जांच होगी कि यह भूमि किसके नाम दर्ज है। कहीं राजस्व भूमि तो नहीं है।

ताजा समाचार

रमजान: चांद बारीक है, आज ईद है, राज्यपाल और CM योगी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, जानें क्या कहा...
31 मार्च का इतिहास: आज ही के डॉ. आंबेडकर को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से किया गया था सम्मानित
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी हार, राजस्थान रॉयल्स ने 6 रनों से जीता मैच
ईरान ने ट्रंप के पत्र के जवाब में अमेरिका के साथ सीधी बातचीत को किया खारिज
नवरात्र में मैहर में मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध, भोपाल और इंदौर में चार त्योहारों के लिए ऐसे ही आदेश 
उन्नाव में घर में अकेली महिला का मिला रक्तरंजित शव, कुल्हाड़ी से वार कर हत्या किए जाने की आशंका