बरेली: सामुदायिक भवन में प्राथमिक स्कूल, एक कमरे पर लोगों का कब्जा

बरेली, अमृत विचार। प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। छोटी विहार स्थित प्राथमिक विद्यालय सूफी टोला द्वितीय में भी कायाकल्प के नाम रुपए खर्च किए जबकि यह विद्यालय अंबेडकर पार्क परिसर स्थित सामुदायिक भवन में संचालित है। कुछ लोगों ने विद्यालय के कमरे में ताला लगा दिया …
बरेली, अमृत विचार। प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। छोटी विहार स्थित प्राथमिक विद्यालय सूफी टोला द्वितीय में भी कायाकल्प के नाम रुपए खर्च किए जबकि यह विद्यालय अंबेडकर पार्क परिसर स्थित सामुदायिक भवन में संचालित है। कुछ लोगों ने विद्यालय के कमरे में ताला लगा दिया है। उन्हीं का उस पर पूरी तरह से कब्जा है। एक कमरा ही अध्यापक और छात्र- छात्राओं के लिए बचा है।
स्थानीय लोग विद्यालय को पार्क में बनाने से शुरुआत से नाराज हैं। लोगों ने बताया कि प्रशासन द्वारा उनसे कहा गया था कि एक दो साल में विद्यालय को अन्य जगह स्थानांतरित कर देंगे, इसलिए विद्यालय को सामुदायिक केंद्र की बिल्डिंग में चलाने की सहमति दे दी थी लेकिन जब विद्यालय नहीं हटा तो लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया गया है।

जलकल विभाग द्वारा विद्यालय की चहारदीवारी तोड़कर वहां बोरिंग की जा रही थी जिसे विद्यालय की प्रभारी इंचार्ज प्रियंका यादव ने मौके पर पहुंचकर रुकवाया था। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अव्यवस्था फैली हुई है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। विद्यालय परिसर के पास पार्क में लोग शिक्षण कार्य के समय भी यहां आकर बैठते हैं। विद्यालय में 98 बच्चे पंजीकृत हैं। बच्चों को पढ़ाने और अन्य कार्य का जिम्मा एक शिक्षिका के ऊपर है।
प्राथमिक विद्यालय खुले, गंदगी से पटे मिले
बरेली। कोरोना काल से बंद पड़े विद्यालय गुरुवार से खोल दिए गए लेकिन अभी अध्यापक ही कामकाज करेंगे। दाखिले कराए जाएंगे लेकिन बच्चों को अभी नहीं बुलाया जाएगा। सुबह शिक्षक विद्यालय में पहुंचे लेकिन कई महीनों से बंद होने की वजह से गंदगी पड़ी थी। शिक्षकों ने ही विद्यालय में पहुंचकर सफाई की। अधिकारियों की ओर से विद्यालयों को साफ करने का कोई इंतजाम नहीं किया गया। कई विद्यालयों में चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। प्रधानाध्यापक ने विद्यालयों में निरीक्षण किया तो कहीं-कहीं पानी की टंकी भी गायब मिली। पेयजल आपूर्ति भी बाधित रही।

प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रियंका यादव ने बताया कि विद्यालय में कुछ लोगों के द्वारा ताला डाला गया है। यहां पर लोग आते हैं और विद्यालय के पास में ही बैठे रहते हैं। जिससे विद्यालय में अव्यवस्था हो रही है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार प्राथमिक विद्यालय सामुदायिक केंद्र में चलाया जा रहा है, यह हमारी बिल्डिंग नहीं इसलिए हम इसमें कुछ नहीं बता सकते हैं।