बरेली: नहीं रहे नवाब खान बहादुर खान के वंशज नवाब शफ्फन खान, 80 साल की उम्र में हुआ निधन
By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। 1857 की क्रांति के नायक नवाब खान बहादुर खान के वंशज नवाब शफ्फन खान का निधन हो गया। 80 साल की उम्र में नवाब शफ्फन खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 1857 की क्रांति के नायक के वंशज नवाब शफ्फन खान सरकार की उपेक्षा शिकार रहे। जीवन भर साइकिल की दुकान …
बरेली, अमृत विचार। 1857 की क्रांति के नायक नवाब खान बहादुर खान के वंशज नवाब शफ्फन खान का निधन हो गया। 80 साल की उम्र में नवाब शफ्फन खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
1857 की क्रांति के नायक के वंशज नवाब शफ्फन खान सरकार की उपेक्षा शिकार रहे। जीवन भर साइकिल की दुकान चलाकर क्रांति के महानायक के वंशज ने स्वयं व अपने परिवार का भरण-पोषण किया।