बरेली: हुलासनगरा ओवरब्रिज बनता रहेगा पहले आरओबी की सर्विस रोड बनाएं

बरेली, अमृत विचार। हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनने में वर्ष 2021 भी गुजर जाएगा। रेलवे और एनएचएआई के अधिकारियों की लेटलतीफी से ओवरब्रिज का निर्माण फंसा हुआ है लेकिन राहगीरों की दिक्कतें दूर करने के लिए मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने शाहजहांपुर के जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जब तक ओवरब्रिज न बन …
बरेली, अमृत विचार। हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनने में वर्ष 2021 भी गुजर जाएगा। रेलवे और एनएचएआई के अधिकारियों की लेटलतीफी से ओवरब्रिज का निर्माण फंसा हुआ है लेकिन राहगीरों की दिक्कतें दूर करने के लिए मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने शाहजहांपुर के जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जब तक ओवरब्रिज न बन जाए, तब तक आवागमन को सुगम बनाने के लिए आरओबी की सर्विस रोड बनाएं। उन्होंने इस कार्य को तत्काल शुरू करने के लिए कहा है।
मंगलवार को मंडलायुक्त ने शाहजहांपुर जनपद का दौरा किया। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्य की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने कहा कि इस रोड पर ट्रैफिक लोड अधिक है। सड़कों का निर्माण समयबद्ध ढंग से और इनका रखरखाव स्तरीय होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हुलासनगरा रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण समय से पूरा करने के प्रयास किए जाएं।
ऐसी व्यवस्था बनाएं कि यहां सड़क पर जाम न लगे और दुर्घटना की संभावना भी न रहे। आमजन को सहूलियत देने के लिए आरओबी की सर्विस रोड जल्द बनाने बनाएं। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा, नगर आयुक्त संतोष शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि ओवरब्रिज छह माह से पुराने गार्डरों की वजह से फंसा है। अब रेलवे ने पुराने गार्डरों को बदलकर नए गार्डर रखवाकर ओवरब्रिज का निर्माण करने का निर्णय लिया है।
जुलाई, 2019 में तत्कालीन मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद की पैरवी के बाद एनएचएआई ने हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को भेजा था। करीब 45 करोड़ की लागत से 1000 मीटर लंबे ओवरब्रिज के निर्माण को अनुमति मिली थी। तब से निर्माण कार्य जारी है।