अयोध्या: इनायतनगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर गिरी आकाशीय बिजली, किसान की मौत, किशोर झुलसा
अयोध्या। अयोध्या जिले में आज सुबह से हो रही बारिश के दौरान कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से जहां एक किसान और एक भैंस की मौत हो गई तो वहीं भैंस को बचाने के चक्कर में एक किशोर झुलस गया, जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया …
अयोध्या। अयोध्या जिले में आज सुबह से हो रही बारिश के दौरान कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से जहां एक किसान और एक भैंस की मौत हो गई तो वहीं भैंस को बचाने के चक्कर में एक किशोर झुलस गया, जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार इनायतनगर क्षेत्र के डीह भरथी गांव में पशुओं के लिए चारा लाने गए 45 वर्षीय किसान बलराम यादव की आकाशीय बिजली गिरने से रास्ते में मौत हो गई।
वहीं दूसरी घटना शेखनपुर गांव में हुई जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई तथा भैंस की रस्सी खोलने गए 14 वर्षीय शुभम यादव पुत्र बबलू भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। बताया जाता है कि झुलसा किशोर शुभम यादव अपने ननिहाल रघुनाथ यादव के यहां ही रह करके पढ़ाई लिखाई भी करता था। ग्रामीणों ने आकाशीय बिजली से झुलसे किशोर को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मिल्कीपुर तहसील प्रशासन की टीम डीहभरथि गांव पहुंची जहां मृतक किसान बलराम यादव के परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, मृतक किसान के परिजनों को प्रशासन ने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। कोतवाली इनायतनगर के प्रभारी निरीक्षक कोतवाली इनायतनगर राहुल कुमार ने बताया कि मृतक किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।