अमरोहा: नेशनल हाईवे पर निजी बस में तोड़फोड़, कई यात्री घायल

मुरादाबाद/अमरोहा,अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर चलती बस को रोककर दबंगों द्वारा तोड़फोड़ की गई। पुलिस बस को थाने ले आई। मामले में पुलिस ने एसआई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मेरठ से सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नेशनल हाईवे पर सोमवार की देर रात पंजाब से हरदोई की ओर डबल डेकर बस …

मुरादाबाद/अमरोहा,अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर चलती बस को रोककर दबंगों द्वारा तोड़फोड़ की गई। पुलिस बस को थाने ले आई। मामले में पुलिस ने एसआई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर
मेरठ से सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नेशनल हाईवे पर सोमवार की देर रात पंजाब से हरदोई की ओर डबल डेकर बस जा रही थी। चालक आरिफ ने खाना खाने के लिए उसे गढ़मुक्तेश्वर में एक ढाबे पर रोका था। आरोप है कि जिस ढाबे पर बस रूकती थी, चालक ने इस बार उसे किसी और ढाबे पर रोक लिया। इससे ढाबा संचालक नाराज हो गया। इस पर संचालक व उसके समर्थकों ने दूसरी बस में सवार होकर आरिफ की बस का पीछा करने लगे।

जैसे ही बस गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित सीओ कार्यालय के सामने पहुंची तो आरोपियों ने ओवरटेक कर दर्जन भर से अधिक गुंडों के साथ बस में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। अचानक हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। बस में सवार यात्रियों ने चीख पुकार शुरू कर दी। इस दौरान कई यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

तोड़फोड़ की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने एसआई कमल की तहरीर पर 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। एसपी के आदेश के बाद गजरौला पुलिस आरोपियों की तालाश में जुट गई। थाना गजरौला प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तोड़फोड़ करने वाले ग्यारह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। किठौर निवासी ट्रैवल एजेंसी संचालक प्रधान शाहनावाज और मैनेजर शानू की तालाश की जा रही है।

पकड़े गए आरोपी
जीशान व उसका भाई बिलाल निवासी सिंभावली जिला हापुड़, शौकीन निवासी बांसखेड़ी थाना नौगावां सादात, आमिर निवासी थाना गढ़, साद अदीब, गुलजार, नासिर, जुबैर, फकरू, नदीम व शाहिद निवासी बुलंदशहर।

एसपी पूनम ने बताया कि दो ट्रैवल एजेंसी के बीच आपसी विवाद है। साहिल ट्रेवल्स के कुछ गुंडे किठौर से बस में चढ़े और गजरौला पहुंचते ही उन्होंने बस में तोड़फोड़ और चालक से मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ग्यारह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।