बरेली: विशेषज्ञों ने चेताया एक मिनट के संपर्क से ही हो सकते है संक्रमित
बरेली, अमृत विचार। करीब डेढ़ माह तक जिलें में हावी रही कोरोना की दूसरी लहर ने हजारों लोगों को अपनी चपेट में लिया। कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ी। जिसकी मुख्य वजह रही वायरस की फैलाव क्षमता और सीवियरिटी। विशेषज्ञों के मुताबिक दूसरी लहर में संक्रमित का एक मिनट का संपर्क संक्रमित बना रहा …
बरेली, अमृत विचार। करीब डेढ़ माह तक जिलें में हावी रही कोरोना की दूसरी लहर ने हजारों लोगों को अपनी चपेट में लिया। कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ी। जिसकी मुख्य वजह रही वायरस की फैलाव क्षमता और सीवियरिटी। विशेषज्ञों के मुताबिक दूसरी लहर में संक्रमित का एक मिनट का संपर्क संक्रमित बना रहा था। जांच में अभी लोग संक्रमित मिल रहे हैं, कई होम आइसोलेशन पर हैं। ऐसे में जरा सी लापरवाही से जान जोखिम में पड़ने की आशंका जता रहे हैं।
शासनादेश के तहत पांच सौ से कम सक्रिय संक्रमित होने पर बरेली को लॉकडाउन की बंदिश से छूट मिली है। विशेषज्ञों ने बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ और कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन की आशंका से आगामी दिनों में हालात और बिगड़ने की आशंका जता रहे हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रंजन गौतम ने बताया कि दूसरी लहर में कोरोना की हावी रही स्ट्रेन बेहद घातक और तेजी से फैलने वाली रही।
उन्होंने बताया कि हाल ही में दिल्ली में हुई एक शोध में पता चला है कि दूसरी लहर में संक्रमित का सिर्फ एक मिनट का संपर्क ही दूसरे लोगों को संक्रमित बना रहा था। जिसकी वजह से तेजी के साथ वायरस ने लोगों को चपेट लिया। वहीं, जिन लोगों में लक्षण दिखने पर जांच कराई और दवाएं लीं उन्होंने कोरोना को मात दी। दूसरी तरह लक्षण को छिपाने वाले लोगों की जान जोखिम में रही। जिले में संक्रमित मिलने का सिलसिला थमा नहीं है। लिहाजा, हावी रहा वायरस फिर सक्रिय होने की आशंका से इनकार नहीं कर सकते।
संपर्क में आते ही परिवार के सभी सदस्य एक साथ हुए संक्रमित
पहली लहर में वायरस की सक्रियता कम थी। एक व्यक्ति संक्रमित होने पर पूरा परिवार संक्रमित होगा इसकी आशंका बेहद कम थी। जबकि दूसरी लहर में एक व्यक्ति संक्रमित होने पर पूरा परिवार संक्रमित हुआ। ठीक इसी तरह बंद कार्यालयों में भी वायरस ने तमाम लोगों को संक्रमित किया। जो मास्क लगाए थे वह सुरक्षित रहे।
मास्क, दो गज की दूरी ही बचाव का विकल्प
300बेड अस्पताल के सीएमएस डा. बागीश वैश्य ने बताया कि संक्रमण से दो गज की दूरी का नियम पालन करते हुए और मास्क लगाकर ही बचा जा सकता है। इसके लिए उन्होंने दुकानदार और उनके कर्मचारियों को भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने, सामान लेनदेन के दौरान सैनिटाइजर का प्रयोग करने का सुझाव दिया है। बेवजह घर से निकलने से साफ मना किया है।
आमजन को छूट में सतर्कता बरतना आवश्यक
जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रंजन गौतम ने बताया कि जिले में सक्रिय मामलों की संख्या में 500 से कम होने के बाद बाजार खुल चुके हैं, लेकिन आमजन को इस छूट में सतर्कता बरतना आवश्यक है। विशेषज्ञों की ओर से तीसरी लहर छह से आठ हफ्तों के भीतर दोबारा आशंका जताई जा रही है, ऐसे में संवेदनशील समय में लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। अगर किसी को संक्रमण के लक्षण हों तो वह तत्काल जांच कराएं। जरूरत पर ही घर से निकलें और बेवजह लोगों से संपर्क न आएं।