CSK VS DC: सीएसके को मिला 184 रन बनाने का टारगेट, दो रन बना कर आउट हुए रचिन रवींद्र

CSK VS DC: सीएसके को मिला 184 रन बनाने का टारगेट, दो रन बना कर आउट हुए  रचिन रवींद्र

CSK VS DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 17 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा है। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में हो रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था। मैच का पहला हाफ पूरा हो गया है। DC ने बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए। लास्ट के पांच ओवरों में टीम ने सिर्फ 45 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल ने एक अच्छी पारी खेली। जहां 51 गेंद में 77 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 चौके और 3 जोरदार छक्के निकले। अभिषेक पोरेल ने 33, अक्षर पटेल ने 21 तो वहीं ट्रस्टन स्टब्स ने नाबाद 24 रन बनाए। चेन्नई के लिए खलील अहमद ने 2 जरूरी विकेट लेकर बड़ा झटका दिया। 

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन तीन में अब तक सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली ने अपने खेले हुए दोनों मैच जीते हैं। चेन्नई के ओपनिंग बल्लेबाज रचिन रविंगद्र जहां महर छह बॉलों में दो रन बना कर आउट हो गए। वहीं डेवोन कॉनवे ने अब तक छह बॉलों पर पांच रन बना पाए हैं। सीएसके अगर सही से खेली तो यह उसकी दूसरी जीत होगी। वहीं दिल्ली का लक्ष्य जीत की हैट्रिक लगाने पर है। 

दिल्ली कैपिटल्स शुरुआत में डगमगा रही। पहले ही ओवर जेक फ्रेजर-मैकगर्क का विकेट गंवा दिया। जेक अपना खाता ही नहीं खोल पाए और खलील अहमद के खाते में एक विकेट डाल गए। इसके बाद अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 54 रन की पारी खेली, लेकिन स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पोरेल को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया। पोरेल ने 20 बॉल 33 रन बनाए थे। इसमें 4 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा।

दिल्ली-चेन्नई की प्लेइंग-11 

दिल्ली कैपिटल्स : जैक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, विपराज निगम, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव

चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

इम्पैक्ट प्लेयर्स -

चेन्नई : शिवम दुबे, जेमी ओवरटन,  कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस, शेख रशीद

दिल्ली : मुकेश कुमार, करुण नायर, त्रिपुराना विजय, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा