रुद्रपुर: सत्ताधारी पार्टी के विधायक के कहने पर किए गए पुलिस कर्मियों के मनचाहे तबादले, पढ़ें पूरी खबर…

रुद्रपुर: सत्ताधारी पार्टी के विधायक के कहने पर किए गए पुलिस कर्मियों के मनचाहे तबादले, पढ़ें पूरी खबर…

रुद्रपुर, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर सत्ताधारी पार्टी के विधायक का एक पत्र वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक ने जिले के एसएसपी से कुछ उपनिरीक्षकों व कांस्टेबल के मनचाही जगह पर तबादले की मांग की है। वायरल हो रहा यह पत्र दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। जिसमें सवाल भी उठ रहे हैं कि …

रुद्रपुर, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर सत्ताधारी पार्टी के विधायक का एक पत्र वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक ने जिले के एसएसपी से कुछ उपनिरीक्षकों व कांस्टेबल के मनचाही जगह पर तबादले की मांग की है। वायरल हो रहा यह पत्र दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। जिसमें सवाल भी उठ रहे हैं कि पुलिस विभाग सत्ताधारी पार्टी के दबाव में पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग कर रहा है।

गुरुवार को सोशल मीडिया पर सत्तारूढ़ दल के ऊधमसिंह नगर जिले से नानकमत्ता क्षेत्र से भाजपा विधायक का एक तथाकथित पत्र वायरल हुआ है। जिसमें वह जिले एसएसपी से कुछ उप निरीक्षक व कांस्टेबल के तबादले उनकी मनचाही जगह पर करने की सिफारिश कर रहे हैं, जिसके दो दिन बाद ही जिले के पुलिस विभाग से पुलिस कर्मियों की स्थानांतरण लिस्ट भी जारी हुई है। इसमें इस पत्र में शामिल नामों को कहे अनुसार ही पोस्टिंग दी गई है। जिसकी वजह से यह पत्र काफी चर्चा में चल रहा है। इस पत्र के वायरल होने से विपक्ष के लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि सत्ताधारी पार्टी के विधायक की सिफारिश पर पुलिस विभाग तबादला कर रहा है, जोकि नियमों के विरुद्ध है। साथ ही  पुलिस विभाग पर सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के दबाव में कार्य करने का आरोप भी लग रहा है।

वायरल पत्र।

वहीं इस मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि स्थानांतरण सूची मेरिट के आधार पर जारी की गई है। पत्र विधायक जी ने जनप्रतिनिधि होने के नाते लिखा होगा, जिसका तबादले सिफारिश के आधार पर करने से कोई संबंध नहीं है।

ताजा समाचार