निमोनिया व मस्तिष्क जैसे जानलेवा बीमारी से बच्चों को बचाएगा पीसीवी का टीका, पढ़िए पूरी खबर
खटीमा, अमृत विचार। नागरिक अस्पताल में विधायक पुष्कर सिंह धामी ने पीसीवी टीकाकरण (नीमोकॉकल टीका) का एक बच्चे को टीका लगवा कर शुभारंभ किया। इस बीच टीका पूरे ऊधम सिंह नगर जिले में लगना शुरू कर दिया गया है। यह टीका 5 वर्ष से कम बच्चों को निमोनिया एवम मस्तिष्क ज्वार जैसे जानलेवा बीमारियों से …
खटीमा, अमृत विचार। नागरिक अस्पताल में विधायक पुष्कर सिंह धामी ने पीसीवी टीकाकरण (नीमोकॉकल टीका) का एक बच्चे को टीका लगवा कर शुभारंभ किया। इस बीच टीका पूरे ऊधम सिंह नगर जिले में लगना शुरू कर दिया गया है। यह टीका 5 वर्ष से कम बच्चों को निमोनिया एवम मस्तिष्क ज्वार जैसे जानलेवा बीमारियों से प्रतिरक्षण देता है।
बुधवार को नागरिक अस्पताल में पीसीवी टीके का शुभारंभ पर विधायक धामी के साथ सीएमएस डाॅ. सुषमा नेगी, ब्लाक कोविड नोडल अधिकारी डॉ. सुनीता रतूड़ी ने भी किया। विधायक धामी ने कहा कि इससे बच्चों को निमोनिया व मस्तिष्क ज्वर आदि से बचाव होगा। इधर, बताया गया कि इस टीके का बाजार में मूल्य 1500 से 3500रूपए तक है, लेकिन सरकारी अस्पताल एवं उप केंद्रों में निशुल्क लगाया जा रहा है। एएनएम गंगा जोशी और बीना जोशी ने टीकाकरण किया।
भारतीय रेडक्रास सोसायटी चेयरमैन विमल कुमार ने बताया कि यह टीका बच्चों को न्यूमोकोकल जीवाणु से ( निमोनिया और दिमागी बुखार ) यह दोनों बीमारियों को नहीं होने देगा। विश्व के 141 देशों में बिना किसी समस्या के यह टीका लिगाया जा रहा है। 16 प्रतिशत बच्चों की मौत निमोनिया से होती है, यह टीका 6 सप्ताह, 14 सप्ताह, 9 माह में लगाया जाएगा। इसके साथ पोलियो रोटावायरस ओरल दिया जाएगा। इस मौके पर डाॅ. अमित बंसल, फार्मेसिस्ट डीएस बसेड़ा, बीपीएम अजय सिंह, आशादीप, दीपा आदि मौजूद रहे।
फोटो-16केटीएम02पी-खटीमा के नागरिक अस्पताल में पीसीवी टीकाकरण (नीमोकॉकल टीका) का शुभारंभ करते विधायक पुष्कर सिंह धामी, साथ में सीएमएस डाॅ. नेगी, ब्लाक कोविड नोडल अधिकारी डाॅ. रतूड़ी।