बरेली: नौकरी के नाम पर सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर से ठगे छह लाख

बरेली, अमृत विचार। सिंचाई विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर सेवानिवृत पूर्व दरोगा से ठगी का मामला सामने आया है। इज्जतनगर निवासी ओमकार सिंह से ठगों ने नौकरी के नाम पर छह लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत कर बताया कि उनके दो बेटे सर्वेश कुमार व धर्मेंद्र की सिंचाई …
बरेली, अमृत विचार। सिंचाई विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर सेवानिवृत पूर्व दरोगा से ठगी का मामला सामने आया है। इज्जतनगर निवासी ओमकार सिंह से ठगों ने नौकरी के नाम पर छह लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत कर बताया कि उनके दो बेटे सर्वेश कुमार व धर्मेंद्र की सिंचाई विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर थाना प्रेमनगर के राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने एक साल पहले छह लाख रुपए की ठगी की थी।
पीड़ित ने बताया कि दोनों बेटों की नौकरी न लगने पर आरोपी से पैसे वापस मांगने की बात कही तो काफी परेशान करने के बाद तीन लाख रुपए ही वापस किए। इसके करीब तीन माह बाद पीड़ित ने बचे रुपयों की मांग की तो आरोपी टालते रहे। कई बार रुपए मांगने पर आरोपी ने करीब दो लाख चालीस हजार रुपए वापस कर दिए और बाकी बचे रुपयों की वापसी करने के लिए दो-तीन सप्ताह का समय मांगा।
8 जून की सुबह पीड़ित बचे रुपयों को वापस लेने के लिए जब आरोपी के घर पहुंचा तो उसने गाली-गलौज कर पीड़ित से मारपीट शुरू कर दी। रुपए मांगने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित को पिटता देख आस-पड़ोस के लोगों ने आकर पीड़ित का बचाव किया। जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। गुरुवार को पीड़ित ने लिखित में पुलिस से शिकायत करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।