बरेली: जल्द ही दूसरी जगह भी शुरू होगी पोस्टमार्टम की व्यवस्था

बरेली,अमृत विचार। जिले में जल्द ही दूसरी जगह भी पोस्टमार्टम की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। भोजीपुरा स्थित एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के मेडिसन विभाग के द्वारा पोस्टमार्टम हाउस तैयार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम शुरू करने के लिए शासन से अनुमति मांगी गई थी। अनुमति से पहले शनिवार को चार सदस्यी समिति ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर …
बरेली,अमृत विचार। जिले में जल्द ही दूसरी जगह भी पोस्टमार्टम की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। भोजीपुरा स्थित एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के मेडिसन विभाग के द्वारा पोस्टमार्टम हाउस तैयार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम शुरू करने के लिए शासन से अनुमति मांगी गई थी। अनुमति से पहले शनिवार को चार सदस्यी समिति ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर बैठक की और पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण भी किया। जल्द ही समिति अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेगी।
एसएसपी ने बताया कि दूसरा पोस्टमार्टम हाउस बन जाने से उस क्षेत्र के थानों में होने वाली घटनाओं से संबंधित शवों का पोस्टमार्टम भी यहीं कराया जाएगा। शासन की अनुमति मिलने के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिया जाएगा। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में फोरेंसिक मेडिसन विभाग है। इसमें छात्रों को पोस्टमार्टम की भी ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए पोस्टमार्टम हाउस खोला जा रहा है।
शनिवार को समिति के सभी चारों सदस्य पहुंचे थे। आगरा मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष एसके गुप्ता, मुरादाबाद फोरेंसिक लैब के निदेशक कपिल देव, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और जिला अस्पताल के एक सदस्य थे। सभी ने मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन और चिकित्सकों के साथ बैठक की। बैठक में पोस्टमार्टम हाउस की तैयारियों के बारे में पूछा गया।