बरेली: ग्राम पंचायत सदस्यों के 3537 रिक्त पदों पर 12 जून को होगा चुनाव
बरेली, अमृत विचार। त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त रह गए ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों को भरने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में 3537 पदों पर चुनाव होगा। जबकि चार प्रधानों की मृत्यु होने पर जाने पर उपचुनाव कराया जाएगा। …
बरेली, अमृत विचार। त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त रह गए ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों को भरने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में 3537 पदों पर चुनाव होगा। जबकि चार प्रधानों की मृत्यु होने पर जाने पर उपचुनाव कराया जाएगा। रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए नामांकन छह जून को, मतदान 12 को व मतगणना 14 जून को होगी।
जिले में कुल 1193 ग्राम पंचायत हैं। जिले में 15 अप्रैल को मतदान हुआ था। इसके बाद दो मई को वोट मतगणना हुई। इसमें 1193 पंचायतों को प्रधान मिल गए। लेकिन ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा नहीं होने के चलते मात्र 741 ग्राम पंचायतों का ही गठन हो सका है। शेष 452 ग्राम प्रधान शपथ भी नहीं ले सके हैं।
जनपद में ग्राम पंचायत सदस्यों के 3535 पद रिक्त हैं। इनके सापेक्ष उपचुनाव के लिए आयोग की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार संबंधित ब्लॉक मुख्यालयों पर नामांकन छह जून को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक लिए जाएंगे। उसी दिन शाम को ही नामांकन पत्रों की जांच पूरी कर ली जाएगी। सात जून को सुबह आठ से अपराह्न तीन बजे तक नाम वापसी का अवसर दिया जाएगा। उसी दिन शाम तीन बजे से चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा। मतदान 12 जून को सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा।
इसके बाद 14 जून को मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिन चार ग्राम पंचायत में प्रधानों की मृत्यु होने की वजह से उपचुनाव होना है उनमें बहेड़ी की कलीमगंज, दौलतपुर, मझगवां की गुरगांव मुस्तकिल व क्यारा की परगवां ग्राम पंचायत शामिल हैं।