भरी पंचायत में महिला को बता दिया ‘डायन’, फिर जो हुआ काफी खौफनाक था

भरी पंचायत में महिला को बता दिया ‘डायन’, फिर जो हुआ काफी खौफनाक था

चतरा। झारखंड में चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में डायन होने के आरोप में एक महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिले के लूतीडीह गांव में डायन बिसाही को लेकर एक पंचायत बैठी थी जिसमें महिला को कहीं और जाने के लिए कहा गया तो उसने इंकार कर …

चतरा। झारखंड में चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में डायन होने के आरोप में एक महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिले के लूतीडीह गांव में डायन बिसाही को लेकर एक पंचायत बैठी थी जिसमें महिला को कहीं और जाने के लिए कहा गया तो उसने इंकार कर दिया। पंचायत के दूसरे दिन कुछ दबंगों ने महिला के घर पहुंच कर गालियां देने के साथ-साथ मारपीट की।

महिला का शोर सुनकर उसके बेटे वहां पहुंच गए। दबंगों ने महिला के बेटों को भी लाठी-डंडे से पीटकर घायल करके घर में बंद कर दिया। इसके बाद घर को आग लगाने का प्रयास किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले को लेकर पीड़िता ने सिमरिया थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। महिला ने गांव के कपिल साव, पुरण साव, गायत्री देवी, सहदेव साव आदि को नामजद आरोपित बनाया है।