दिल्ली में दम तोड़ने की कगार पर पहुंचा कोरोना, संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीचे

दिल्ली में दम तोड़ने की कगार पर पहुंचा कोरोना, संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीचे

नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 648 मरीजों की पुष्टि हुई, जो पिछले ढाई महीनों में सबसे कम है। वहीं, 86 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर एक फीसदी से नीचे आ गई है, जो 19 मार्च के बाद पहली बार सबसे कम है। रविवार …

नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 648 मरीजों की पुष्टि हुई, जो पिछले ढाई महीनों में सबसे कम है। वहीं, 86 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर एक फीसदी से नीचे आ गई है, जो 19 मार्च के बाद पहली बार सबसे कम है। रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 946 मामले आए थे और 78 लोगों की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 1.25 फीसदी पर आ गई थी।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को संक्रमण दर 0.99 प्रतिशत पर आ गई। यह 19 मार्च को 0.90 फीसदी थी। बुलेटिन में बताया गया है कि दिल्ली में कुल मामले 14,26,240 हो गए हैं जबकि 24,237 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। उसमें बताया गया है कि दिल्ली में मृत्यु दर 1.7 फीसदी है। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 11,040 है। 4784 मरीजों का इलाज अस्पतालों और कोविड देखभाल केंद्रों में चल रहा है जबकि 5374 मरीज घर में पृथक-वास में हैं।

बुलेटिन में बताया गया है कि 24 घंटों में 1622 और मरीज संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13.89 लाख हो गई है। उसमें बताया गया है कि दिल्ली में एक दिन में करीब 9758 लोगों को टीका लगाया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में अबतक 53.53 लाख लोगों को टीका लगाया गया जा चुका है, जिसमें से 12 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी गई हैं।

ताजा समाचार

बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
राजकीय बाल गृह का दौरा कर सकते हैं सीएम योगी, खाना खाने के बाद 4 की मौत, 12 से अधिक अस्पताल में भर्ती 
मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार, याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड, कहा- मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले का...
बरेली में सरकारी विभागों पर कड़ा रुख, टैक्स न जमा करने पर बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: फर्जी दस्तावेज तैयार कर एलडीए भूखंड बेचने वाले छह गिरफ्तार
डॉक्टरों की लापरवाही: सर्जरी के बाद महिला के पेट में 17 साल तक पड़ी रही कैंची!