रामनगर: दिनदहाड़े पत्थर से कुचलकर कर डाली अधेड़ की हत्या

रामनगर: दिनदहाड़े पत्थर से कुचलकर कर डाली अधेड़ की हत्या

रामनगर, अमृत विचार। प्राइवेट बस अड्डे के पास दिनदहाड़े एक अधेड़ की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर हत्यारे भाग निकले। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है। रविवार शाम चार बजे पुलिस को हत्या की सूचना मिली। इससे पुलिस में …

रामनगर, अमृत विचार। प्राइवेट बस अड्डे के पास दिनदहाड़े एक अधेड़ की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर हत्यारे भाग निकले। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है।

रविवार शाम चार बजे पुलिस को हत्या की सूचना मिली। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया। सीओ सिटी बलजीत सिंह भाकुनी और कोतवाल अबुल कलाम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से शव और पास ही खून से सना हुआ पत्थर बरामद हुआ। इस बीच मृतक की पहचान बंबाघेर निवासी पप्पू कश्यप ने अपने छोटे भाई चंद्रसेन उर्फ चांद (38) के रूप में की। मृतक ने आठ वर्ष से अपने घर जाना छोड़ दिया था। बस अड्डे के पास अस्थायी जाहरवीर मंदिर के पास झोपड़ी में रहता था।

वह अविवाहित था और नशे का आदी था। सीओ ने बताया कि हत्या तकरीबन दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच हुई होगी। मौके पर ताजा खून और इससे सना पत्थर मिला। प्रथमदृष्टया पुलिस का मानना है कि नशेड़ी तत्वों ने वारदात को अंजाम दिया होगा। घटनास्थल पर पुलिस को खून सने पत्थर के अलावा कोई साक्ष्य नहीं मिला। सीओ ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हत्यारों का सुराग लगाया जा रहा है।