बाराबंकी: बाढ़ बचाव कार्यों में गड़बड़ी मिलने पर जल शक्ति मंत्री ने दिया जेई और एई के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

बाराबंकी: बाढ़ बचाव कार्यों में गड़बड़ी मिलने पर जल शक्ति मंत्री ने दिया जेई और एई के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

बाराबंकी: सिंचाई विभाग द्वारा गांवों को सरजू की कटान से बचाने के लिए कराए जा रहे बचाव कार्यों का मंगलवार को जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। आधे अधूरे कार्यों को देख कर मंत्री ने भारी नाराजगी जताई और यहां पर काम कर रही संस्था के साथ ही मौके पर तैनात जेई …

बाराबंकी: सिंचाई विभाग द्वारा गांवों को सरजू की कटान से बचाने के लिए कराए जा रहे बचाव कार्यों का मंगलवार को जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। आधे अधूरे कार्यों को देख कर मंत्री ने भारी नाराजगी जताई और यहां पर काम कर रही संस्था के साथ ही मौके पर तैनात जेई एई के साथ अन्य अधिकारियों पर कार्यवाही के लिए रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए है। साथ ही अधूरे पड़े कार्यो को 10 दिनों में पूरा करने के लिए भी निर्देशित किया है।

जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह मंगलवार को दोपहर 1 बजे सबसे पहले हाता पंसारा पहुंचे। यहां पर सरजू नदी की कटान से गांव को बचाने के लिए कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। यहां पर परक्यून पाइप लगाकर नदी की धारा को मोड़ने का कार्य कराया जा रहा था। धीमी गति से कराया जा रहा है कार्य पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बाढ़ बचाव कार्यों में मिली खामियां

इसके बाद वह तिलवारी गांव पहुंचे। जहां पर जिओ बैग से ठोकर के साथ परक्यून पाइप लगाकर कटान रोकने का कार्य चल रहा है। यहां के कार्यों से भी मंत्री संतुष्ट नहीं रहे। इसके बाद वह गोबरहा पहुंचे।

यहां पर पहुंचते ही और भी बचाव कार्यों को देख कर वह बिफर पड़े। यहां पर उनके आने की सूचना पर कार्य शुरू कराया गया था। उन्होंने बोरियों में बालू की जगह भरी मिट्टी देखी।

यहां पर कोई भी काम ठीक तरह से नहीं किया जा रहा था। जिस पर उन्होंने मौके पर मौजूद एनसीडीपी अशोक कुमार को रिपोर्ट तैयार करने की साथ ही यहां पर सब कुछ जब्त करने के साथ ही कार्यदाई संस्था यहां पर तैनात जेई, एई व अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।

बाढ़ बचाव कार्यों को 10 दिनों में पूर्ण करने का निर्देश

इसके बाद उन्होंने कुम्हारनपुरवा गांव पहुंच कर भी बाढ़ बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। पूरे निरीक्षण में वह संतुष्ट नहीं दिखे उन्होंने अधिकारियों को कड़े शब्दों में अपनी कार्यशैली सुधारने के साथ ही कार्यों में गुणवत्ता व स्टीमेट के हिसाब से ही कार्य करवाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

मौजूद सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सभी गांवों मैं कराए जा रहे बचाव कार्यों को 10 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने 10 दिन बाद पुनः निरीक्षण की भी बात कही है। मौके पर ए डी एम संदीप गुप्ता एक्स ई एन शशीकांत जेई संजीव उपाध्याय एसडीएम सिरौलीगौसपुर सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।