Bareilly: सड़क निर्माण में मिली घटिया सामग्री, दो लाख का लगा जुर्माना

Bareilly: सड़क निर्माण में मिली घटिया सामग्री, दो लाख का लगा जुर्माना

बरेली, अमृत विचार: नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बृहस्पतिवार को शहर में निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हो रहे कार्य में मानक की अनदेखी की जा रही थी। उन्होंने सड़क निर्माण में कमियां मिलने पर कार्यदायी एजेंसी को नोटिस जारी करते हुए दो लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने सुबह राष्ट्रीय वायु प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड 14 संजय नगर स्थित मुख्य मार्ग श्रेया बरात घर से पीएनबी बैंक दुर्गानगर, तुलाशेरपुर चौराहे तक आरसीसी सड़क, इंटरलॉकिंग साइड पटरी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यहां पर कार्यदायी एजेंसी राजीव ट्रेडर्स की ओर से निर्माण कार्य में मानक की अनदेखी की जा रही थी।

सड़क पर जगह-जगह दरार के निशान पाए गए। फिनिशिंग भी जैसे तैसे की जा रही थी। साइड पटरी की टाइल्स ईंट की जांच मशीन से कराई गई तो उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं मिली। इस पर कार्यदायी एजेंसी पर दो लाख का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।

इसी योजना के तहत हुए काम में रामपुर रोड पर डिवाइडरों पर पौधे सूखे मिले। इसके अलावा वार्ड 47 किला छावनी में सीसी सड़क, टाइल्स पटरी निर्माण के निरीक्षण में टाइल्स की जांच कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता को राजीव कुमार राठी को दिए।

एयरपोर्ट से डेलापीर रोड किनारे, मेगा सिटी के पास, संजयनगर, किला छावनी, पीलीभीत बाईपास रोड पर सफाई व्यवस्था खराब मिली है। इस पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को तीन दिन में सफाई व्यवस्था सुधारने बेहतर करने का निर्देश दिए। यहीं पर नगर आयुक्त ने सार्वजनिक शौचालय के निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर कार्यदायी एजेंसी को नोटिस जारी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: हुक्काबारों पर छापा...पांच किए सील, हिरासत में महिलाएं समेत 13 लोग