यूपी: प्रधानों की न शपथ हुई न खाता खुला, पंचायत के पैसे के सदुपयोग की दे दी जिम्मेदारी

लखनऊ। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का बैंक खाता खुला ना ही शपथ हुई लेकिन उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे दी गयी। कोरोना संक्रमण से मृत्यु पर गांवों में अंतिम संस्कार के लिए 5000 रुपये की धनराशि के सदुपयोग के लिए अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने आदेश तो जारी कर दिया है लेकिन नव …
लखनऊ। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का बैंक खाता खुला ना ही शपथ हुई लेकिन उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे दी गयी। कोरोना संक्रमण से मृत्यु पर गांवों में अंतिम संस्कार के लिए 5000 रुपये की धनराशि के सदुपयोग के लिए अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने आदेश तो जारी कर दिया है लेकिन नव निर्वाचित प्रधानों में असमंजस की स्थिति है।
कोरोना से मृत्यु होने पर शव नदियों में न प्रवाहित किये जाएं इसे लेकर प्रदेश सरकार ने गांवों में अंत्येष्टि के लिए 5 हजार रुपये देने की घोषणा की है। बैंक खाता न खुलने से ग्राम प्रधान इस धनराशि का सदुपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने आदेश का विरोध किया है। प्रदेश महासचिव श्याम नारायण शुक्ला ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की ना तो शपथ हुई और ना बैंक खाते खुले हैं ऐसे में सरकारी धनराशि का सदुपयोग कैसे हो सकेगा।