लखनऊः सिग्नल पर टप्पेबाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नौ लाख के 23 मोबाइल और कार बरामद

लखनऊ, अमृत विचार: चौराहों के सिग्नल रूकते ही कार को घेरकर बातों में उलझाकर सामान उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश गौतमपल्ली पुलिस व आईटीएमएस की संयुक्त टीम ने किया। इस गिरोह का पुलिस टीम ने चार चौराहों तक पीछा किया और गौतमपल्ली इलाके से दबोचा। आरोपियों के पास से नौ लाख रुपये के 23 मोबाइल, नकदी और कार बरामद किया है। पुलिस टीम गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक पकड़े गये आरोपियों में बागपत बालेनी स्थित हरिपुर का रवींद्र कुमार, मेरठ देहली गेट का रिजवान, कैंट के मेहताब सलीमागढ़ी ढोलकी का रिज्जू उर्फ रिजवान और रेलवे रोड का अजीम शामिल है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अलग-अलग शहर में घूम-घूम कर सिग्नल पर टप्पेबाजी करते थे। आरोपियों ने कुबूल किया कि वह कार से चौराहे पर पहुंचते हैं। फिर कार से चार साथी नीचे उतरते। सिग्नल लाल होते ही कार के पीछे दो साथी झगड़ा करने लगे। एक साथी कार की बाएं खिड़की पर ठक-ठक कर चालक से शीशा नीचे करवाता और बोलता कि पीछे टक्कर मार दी है। वह घायल हो गया है। इसी बीच दूसरा साथी चालक की तरफ पहुंचकर बातों में उलझाता मौका मिलते ही बैग, मोबाइल व पर्स पार कर देते। इसी तरह लाल बत्ती चौराहे पर पांच अप्रैल को वारदात को अंजाम दिया था।

आईटीएमएस से मिला अलर्ट तो पकड़े गये

एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल के मुताबिक टप्पेबाजों का यह गिरोह जिस कार से चलता था। उसका नंबर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर अलर्ट के लिए लगाया गया था। बुधवार शाम को कृष्णानगर के पास के कैमरे में कार कैद हो गई। इसके बाद पांच चौराहों पर कैमरे में कैद होती गई। सूचना मिलने पर तत्काल रास्ते के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया। गौतमपल्ली थाने के विक्रमादित्य मार्ग के पास कार सवार टप्पेबाजों को पुलिस ने घेरकर दबोच लिया। पकड़े गये आरोपी दिल्ली की कार का प्रयोग करते थे। कार का रजिस्ट्रेशन भी खत्म हो चुका था। किराए पर लेकर वारदात को अंजाम देते। चालक को दो हजार रुपये प्रतिदिन देते थे। वह सिग्नल पर उतार कर अलर्ट मोड पर रहता था। घटना होते ही उनको बैठाकर फरार हो जाते थे। पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने राजधानी के गौतमपल्ली, मड़ियांव और बाजारखाला इलाके में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों के गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।

यह भी पढ़ेः छात्र को धमका कर 12.50 लाख चोरी कराने वाले सात नाबालिग गिरफ्त में, पुलिस ने भेजा बाल सुधार गृह

 

संबंधित समाचार