बरेली: राशन लेने से दो दिन लेट हुए तो रह रहे भूखे

बरेली, अमृत विचार। लाकडाउन का असर अब दिखने लगा है। भूख-प्यास में तड़प रहे लोगों की अब गुहार सुनने वाला तक कोई नहीं मिल रहा है। शनिवार को करेली में एक परिवार जब भूख से तड़प रहा था तो उसने चाइल्ड लाइन को फोन कर मदद मांगी थी। इसके बाद रविवार को भी भुता ब्लॉक …

बरेली, अमृत विचार। लाकडाउन का असर अब दिखने लगा है। भूख-प्यास में तड़प रहे लोगों की अब गुहार सुनने वाला तक कोई नहीं मिल रहा है। शनिवार को करेली में एक परिवार जब भूख से तड़प रहा था तो उसने चाइल्ड लाइन को फोन कर मदद मांगी थी। इसके बाद रविवार को भी भुता ब्लॉक के केसरपुर में रहने वाले एक व्यक्ति ने चाइल्ड लाइन को फोन किया और कहा कि साहब उनके घर में राशन नहीं है। वह राशन लेने से दो दिनों तक लेट हो गए। इसलिए अब उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। यदि राशन नहीं मिला तो परिवार को भूखा रहना पड़ेगा।

चाइल्ड लाइन के अनुसार रविवार सुबह एक फोन आया। व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम एजाज है। वह राज मिस्त्री का काम करता है। परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं। लाकडाउन में उनके पास कोई रोजगार नहीं है। सरकारी राशन मिलता है लेकिन वह राशन लेने में दो दिनों के लिए लेट हो गया। जिसकी वजह से अब उसे राशन तक नहीं मिल रहा है। उसने चाइल्ड लाइन से गुहार लगाई कि उसके परिवार के लिए राशन की व्यवस्था की जाए। वरना उसका पूरा परिवार भूख से तड़पकर मर जाएगा।