बरेली: बाहर निकलने के बहानों से हैरान हो रही पुलिस
बरेली, अमृत विचार। स्कूल फीस जमा करने जा रहे हैं, दवा लेने जा रहे हैं, पर्चा देख लो, गर्मी लग रही है पंखा ठीक कराने जा रहे हैं, जी हां इसी तरह के लोग कोरोना कर्फ्यू में पुलिस चेकिंग के दौरान कह रहे हैं। जब पुलिस सवाल-जबाव करती है तो कोई और तर्क देना शुरू …
बरेली, अमृत विचार। स्कूल फीस जमा करने जा रहे हैं, दवा लेने जा रहे हैं, पर्चा देख लो, गर्मी लग रही है पंखा ठीक कराने जा रहे हैं, जी हां इसी तरह के लोग कोरोना कर्फ्यू में पुलिस चेकिंग के दौरान कह रहे हैं। जब पुलिस सवाल-जबाव करती है तो कोई और तर्क देना शुरू कर देते हैं। पुलिस की सख्ती के बावजूद भी लोग घर से बाहर निकल रहे हैं।
ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण जब सड़कों पर उतरे तो पुलिस ने सख्ती तेज कर दी लेकिन यह सख्ती सिर्फ प्रमुख चौराहों पर रही। बाजारों व गलियों में बेरोक-टोक लोग घूमते रहे।
बुधवार सुबह जिलाधिकारी और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पटेल चौक पर मौजूद होकर चेकिंग करायी और सभी थाना प्रभारियों को कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। उसके बाद शहर के प्रमुख चौराहों पर थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज सख्ती से चेकिंग करने लगे। सेटेलाइट चौराहा पर बारादरी इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा पुलिस टीम के साथ बैरियर लगाकर चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान कार सवारों व बाइक सवारों को रोककर पूछकर जाने दिया गया।
पूछताछ के दौरान ज्यादातर कार सवारों ने या तो किसी मरीज को ले जाने या फिर दवा ले जाने की बात कही। कुछ तो लोग सही में मरीज लेकर जा रहे थे लेकिन कई लोगों पर शक हुआ तो और सवाल किए। एक कार सवार ने पर्चा दिखा दिया। जब पर्चा देखा तो पता चला कि यह 2019 का बना हुआ है। इसके बारे में पूछने पर जबाव दिया कि फोन पर संपर्क कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने कहा कि फोन पर कर रहे हैं तो फिर बाहर क्यों निकले हैं और उसे हिदायत देकर जाने दिया।
एक कार सवार किसी व्यापार के सिलसिले में जाने की बात करने लगे लेकिन वह पुलिस के सवालों का सही से जवाब नहीं दे सके। इस पर उन्हें वापस घर भेज दिया गया। इसी दौरान एक कार में महिलाएं व दो बच्चे भी बैठे थे। जब पुलिस ने बाहर निकलने के बारे में पूछा तो बताया कि वह स्कूल की फीस जमा करने जा रहे हैं। जब पुलिस ने कहा कि स्कूल तो बंद हैं तो बताया कि बीसलपुर रोड स्थित एक स्कूल ने फीस जमा करने के लिए बुलाया है। इस पर पुलिस ने कहा तो पूरे परिवार के साथ क्यों जा रहे हैं तो दूसरे बहाने बनाने लगे। पुलिस ने सख्त हिदायत देकर जाने दिया।
पंखा ठीक कराने जा रहे हैं
इसी दौरान एक स्कूटर सवार पहुंचा। उसे रोककर पूछा कि कहां जा रहे हो तो बताया कि गर्मी लग रही है। पंखा खराब है उसे ठीक कराने जा रहे हैं। जब उससे हेलमेट के बारे में पूछा तो फिर पीछे डिग्गी से निकालकर सिर पर लगा लिया। बचने के लिए उसने खुद को पुलिस स्टॉफ का होना बताया। इसी तरह से एक कार सवार ने बताया कि उसे रिटायर्ड सीओ ने बुलाया है।
सेटेलाइट पर चेकिंग के दौरान डीएम-एसएसपी का काफिला भी गुजरा हालांकि यहां पर वह चेकिंग के लिए नहीं रुके। काफिला गुजरने पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आगे चौराहों पर खड़े पुलिसकर्मियों को भी अलर्ट कर दिया। पुलिस ने सेटेलाइट पर खड़े ऑटो-टेंपो को भी खदेड़ दिया।