नैनीताल जिले में 10 मई तक लगाया गया कोरोना कर्फ्यू

नैनीताल जिले में 10 मई तक लगाया गया कोरोना कर्फ्यू

हल्द्वानी, अमृत विचार। एडीएम वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह जंगपांगी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिले में लगाया गया कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ाया गया है। इससे पूर्व शासन ने तीन मई को आदेश जारी कर छह मई तक के लिए कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई थी। एडीएम जंगपागी ने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एडीएम वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह जंगपांगी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिले में लगाया गया कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ाया गया है। इससे पूर्व शासन ने तीन मई को आदेश जारी कर छह मई तक के लिए कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई थी।

एडीएम जंगपागी ने बताया कि राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक शादी, विवाह व अन्य सामाजिक सामारोह में 25 लोगों के शामिल होने की  अनुमति है। शव यात्रा व अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो पाएंगे। भवन निर्माण संबंधी सामाग्री, फल सब्जी, डेयरी, बेकरी, मीट, मछली (केवल लाइसेंसधारी), राशन, सरकारी सस्ता गल्ला और पशु चारा की दुकानें  दोपहर 12 बजे तक खुली रह सकेगी। वहीं पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे और घरेलू गैस बांटी जाएगी। उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवा से जुड़े, सरकारी वाहनों को केवल डयूटी, ट्रेन बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट होगी। माल वाहक वाहनो के आवागमन में छूट रहेगी । अस्पताल जाने वाले व्यक्तियों के वाहनों, कोविड-19 जांच एवं टीकाकरण के लिए निकटवर्ती केंद्र तक आवागमन की छूट रहेगी। पोस्ट ऑफिस, बैंक समय से खुलेंगे।

 

ताजा समाचार