हैदर काजमी लेकर आए ‘जातिवाद और सत्ता की लड़ाई’, ओटीटी प्लेटफार्म पर ‘द रेड लैंड’ रिलीज

हैदर काजमी लेकर आए ‘जातिवाद और सत्ता की लड़ाई’, ओटीटी प्लेटफार्म पर ‘द रेड लैंड’ रिलीज

मुंबई। फिल्म निर्माता- अभिनेता हैदर काजमी ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म मस्तानी पर आज वेब सीरीज ‘द रेड लैंड’ रिलीज कर दी है। ‘द रेड लैंड’ वेब सीरीज में पूर्वांचल में जातिवाद की लड़ाई के खूनी अंजाम को दिखाया गया है। दो तानाशाह भाई अमरपाल सिंह और समरपाल सिंह, जिन्होंने तीन दशक से अधिक समय तक …

मुंबई। फिल्म निर्माता- अभिनेता हैदर काजमी ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म मस्तानी पर आज वेब सीरीज ‘द रेड लैंड’ रिलीज कर दी है। ‘द रेड लैंड’ वेब सीरीज में पूर्वांचल में जातिवाद की लड़ाई के खूनी अंजाम को दिखाया गया है। दो तानाशाह भाई अमरपाल सिंह और समरपाल सिंह, जिन्होंने तीन दशक से अधिक समय तक अपनी शर्तों पर शासन किया।

इसके बाद शुरू होती है जातिवाद और सत्ता की लड़ाई। इसमें मुख्य भूमिका में अभिमन्यु सिंह, गोविंद नामदेव, शलीन भनोट, फ्लोरा सैनी के अलावा दयाशंकर पांडेय जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। छात्र राजनीति में किस तरह जातिवाद हावी रहता है, इस सीरीज में बखूबी दर्शाया गया है। सीरीज के डॉयरेक्टर विनय श्रीवास्तव हैं।

इस सीरीज के रिलीज के साथ ही हैदर काजमी ने कहा कि शुरुआत हो चुकी है और अभी ऐसे ही कई सार्थक और एंटेरटेनिंग फिल्म आने वाली हैं। इसमें हमारे प्रोडक्शन की फिल्में भी होंगी। हॉलीवुड की अवार्ड विंनिग फिल्में और सीरीज भी हिंदी में हम मस्तानी ओटीटी पर रिलीज करने वाले हैं।

ताजा समाचार

वायु सेना और सेना को मिलेंगे 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर, सरकार ने सबसे बड़े रक्षा सौदे को दी मंजूरी 
बाराबंकी: रोजेदार मुस्लिमों ने अदा की अलविदा जुमा की नमाज, सजदे में झुके लाखों अकीदतमंदों के सिर
सीतापुर: शिक्षक से मांगी रंगदारी, एसपी की फटकार के बाद केस दर्ज
बाराबंकी: वायरल वीडियो की हुई पुष्टि, डिप्टी सीएमओ निलंबित...डायग्नोस्टिक सेंटर लाइसेंस के लिए मांगी थी रिश्वत  
बदायूं: नशे ने छीन लिया बेटे का सहारा, बेबस पिता ने कहा- पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे
लखीमपुर खीरी: युवक ने किशोरी को दबोचा, शिकायत करने पर पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को धाने में बैठाया