12 बजे लॉकडाउन के बाद भी यहां खुली मिली दुकानें

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने वालों पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगल पड़ाव में दुकान खोलने वाले नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य दुकान खोलने पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद भी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने वालों पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगल पड़ाव में दुकान खोलने वाले नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य दुकान खोलने पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद भी कुछ दुकानदार बाज नहीं आ रहे। सोमवार को मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने दोपहर 12 बजे के बाद लॉकडाउन चेकिंग के दौरान बर्तन, टेलर, आर्टिफिशिएल ज्वेलरी आदि की नौ दुकानों को खुली पाया।

दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ लगी थी। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दुकानें बंद करा दी। देर शाम कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपी नौ दुकानदारों के खिलाफ विभिन्न अभियोगों में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।