बनबसा: कोरोना का लगातार बढ़ रहा ग्राफ, 13 लोग फिर कोरोना पाॅजिटिव

बनबसा: कोरोना का लगातार बढ़ रहा ग्राफ, 13 लोग फिर कोरोना पाॅजिटिव

बनबसा, अमृत विचार। सीमांत क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारने लगा है। मंगलवार को 35 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट में 13 लोग पाॅजिटिव आए हैं, जबकि 137 की आरटी-पीसीआर जांच कर रिपोर्ट भेजी गई है। नोडल अधिकारी डाॅ. उमर ने बताया कि मंगलवार को जगबूढ़ा पुल 100 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच और …

बनबसा, अमृत विचार। सीमांत क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारने लगा है। मंगलवार को 35 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट में 13 लोग पाॅजिटिव आए हैं, जबकि 137 की आरटी-पीसीआर जांच कर रिपोर्ट भेजी गई है।
नोडल अधिकारी डाॅ. उमर ने बताया कि मंगलवार को जगबूढ़ा पुल 100 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच और 18 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ, जिसमें 9 लोग कोरोना पाॅजिटिव निकले, जबकि एनएचपीसी में 37 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच और 17 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ, जिसमें 4 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोरोना पाॅजिटिव निकले सभी लोग भजनपुर, बाजार, कैनाल कॉलोनी, एनएचपीसी के रहने वाले हैं। सभी को होम आइसोलेट किया गया है। उन्होंने बताया कि जगबूढ़ा पुल पर स्वास्थ्य कर्मी डाॅ.गुरूप्रीत और संजय शर्मा बाहरी जिलों और प्रदेशों से आने वालों की कोरोना जांच कर रहे हैं। मंगलवार को हुई आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट भेज दी है। उन्होंने लोगों से मास्क जरूरी और दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील की है। साथ ही नंबर आने पर वैक्सीन जरूर लगाने को कहा है।
टनकपुर पावर स्टेशन के चिकित्सालय में 140 को लगी वैक्सीन
टनकपुर पावर स्टेशन के चिकित्सालय में क्षेत्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम जारी है। मंगलवार को 140 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। साथ ही उन्हें समय पर दूसरी डोज लगाने और मास्क जरूरी पहनते हुए दो गज की दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है। वैक्सीनेशन करने वाली टीम में डाॅ.ज्योर्तिमय जैन, वैक्सीनेटर भागीरथी मिराल, विनीता, दीपक उपाध्याय, देवेंद्र खड़ायत, प्रियंका रत्नाकुमार शामिल रहे।

ताजा समाचार

म्‍यांमार और थाईलैंड में शक्तिशाली भूकंप से अब तक 700 लोगों की मौत, 1600 से अधिक लोग घायल, भारत ने भेजी राहत सामग्री
NHM: परफार्मेंस के आधार पर बढ़ेगा संविदा कर्मचारियों वेतन, कर्मचारी संघ ने जताई नाराजगी
नाइजीरिया: अपहरणकर्ता समझकर भीड़ ने 16 लोगों को उतारा मौत के घाट, 14 गिरफ्तार
बहराइच ने हासिल की बड़ी उपलब्धि: 86 ग्राम पंचायतें हुईं टीबी मुक्त, डीएम करेंगी सम्मानित
मेरठ सौरभ हत्याकांड: भाजपा नेताओं ने की मीम्स और पोस्ट की बाढ़ की कड़ी निंदा, कहा- लाइक और कमेंट....
29 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन मंगल पांडे ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ की थी विद्रोह की शुरुआत