बरेली: कुतुबखाना मंडी में खरीदारी को उमड़ी भीड़, गलियां हो गईं जाम
बरेली, अमृत विचार। 35 घंटे तक बरेली में लाकडाउन लगने की घोषणा होने के बाद शनिवार शाम कुतुबखाना सब्जी मंडी में खरीदारी करने को भीड़ टूट पड़ी। सैकड़ों की संख्या में लोग सब्जी, राशन समेत अन्य जरूरी चीजें खरीदने पहुंचे। इस वजह से मंडी की गलियों में जाम लग गया। पैदल निकलना तक मुश्किल हो …
बरेली, अमृत विचार। 35 घंटे तक बरेली में लाकडाउन लगने की घोषणा होने के बाद शनिवार शाम कुतुबखाना सब्जी मंडी में खरीदारी करने को भीड़ टूट पड़ी। सैकड़ों की संख्या में लोग सब्जी, राशन समेत अन्य जरूरी चीजें खरीदने पहुंचे। इस वजह से मंडी की गलियों में जाम लग गया। पैदल निकलना तक मुश्किल हो गया।
कोई सब्जी लेकर जा रहा था तो कोई आटा और चावल खरीदकर ले गया। आलू और प्याज जमकर खरीदा गया। यही स्थिति श्यामगंज मंडी की रही। यहां भी बड़ी संख्या में लोग सब्जियां खरीदने पहुंचे। शहर के लोगों को डर सता रहा है कि अभी 35 घंटे का लाकडाउन लगा है कहीं इसे समय सीमा आगे बढ़ी तो संकट में पड़ जाएंगे।
डेलापीर मंडी में बगैर पास के आढ़तियों को नहीं मिलेगी अनुमति
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए डेलापीर मंडी समिति ने बाहर से फल और सब्जी लेकर आने वाले आढ़तियों को पास जारी कर दिए हैं। बिना पास के किसी को भी मंडी के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शनिवार को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए मंडी में लाउडस्पीकर के माध्यम से एलान कराया गया है। शहर की डेलापीर मंडी में फल, आलू, प्याज और सब्जी की खरीद और बिक्री के लिए भारी संख्या में कारोबारी रोज ही आते हैं। शहर के तमाम क्षेत्रों में संक्रमितों के निकलने के बाद भी उन क्षेत्रों से कोई आढ़ती मंडी पहुंच जाते हैं।
पिछली साल लाकडाउन के दौरान भी डेलापीर सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में हजारों की भीड़ खरीदारी को जुटी थी। इसी को देखते हुए रविवार को लागू होने वाले लाकडाउन के दौरान लोगों को सब्जी मिलती रहे, इसके लिए आढ़तियों को पास जारी किए गए हैं। मंडी सचिव अनिल कुमार ने बताया कि इस बार मंडी में अधिक भीड़ जमा न हो, इसके लिए आढ़तियों को पास जारी किए गए हैं।