हल्द्वानी: उपनल कर्मियों व प्रशासन के बीच वार्ता बेनतीजा, जारी रहेगी हड़ताल

हल्द्वानी: उपनल कर्मियों व प्रशासन के बीच वार्ता बेनतीजा, जारी रहेगी हड़ताल

हल्द्वानी, अमृत विचार। 22 दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे उपनल कर्मियों के साथ कॉलेज प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ हुए वार्ता बेनतीजा रही। सुबह करीब 11 बजे सीएमओ कैंप कार्यालय में दोनों पक्षों के बीच कई घंटों तक वार्ता का दौर चला। कर्मचारियों ने अपनी दो सुत्री मांगों से …

हल्द्वानी, अमृत विचार। 22 दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे उपनल कर्मियों के साथ कॉलेज प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ हुए वार्ता बेनतीजा रही। सुबह करीब 11 बजे सीएमओ कैंप कार्यालय में दोनों पक्षों के बीच कई घंटों तक वार्ता का दौर चला। कर्मचारियों ने अपनी दो सुत्री मांगों से अधिकारियों से अवगत कराया।

डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल व राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यरत कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 22 दिनों से घरने पर बैठे है। फलस्वरुप एसटीएच की सभी अति आवश्यक सेवाएं चरमरा गई है। गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता में कर्मचारियों को समझा बुझा कर दोबारा से अपनी जिम्मेदारी संभालने के लिए कहा गया। लेकिन अपनी मांगों पर अडिग कर्मचारियों ने बगैर मांगों को पूरा किए काम पर लौट ने से साफ इंकार कर दिया। कर्मचारी नेता नीरज हेडिया ने बताया कि 750 से ज्यादा कर्मचारी धरनारत हैं।

बैठक में अधिकारियों के समक्ष उन्होंनें दो सूत्रीय मांग से अवगत कराया। जिसके अंतर्गत समान काम समान वेतन एवं नियमितीकरण की मांग की जा रही है। बैठक में बताया कि विगत 15–20 सालों से बेहद अल्प वेतन पर कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। लेकिन कभी भी कॉलेज प्रशासन एवं सरकार के द्वारा कर्मचारी के उज्जवल भविष्य हेतू कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया।

पिछले वर्ष कोरोना काल में लगभग 11 महीने तक कर्मचारी दिन रात पूरी मेहनत ईमानदारी के साथ कोरोना वार्डो में ड्यूटी करते रहे और सुविधाओं के नाम पर कॉलेज प्रशासन एवम सरकार के द्वारा कुछ भी नहीं किया गया। यहां तक की होटलों में रोके गए कर्मचारियों को पानी तक नही मुहैया कराया गया और खाने के नाम पर बासी भोजन दिया जाता रहा। जबकि जब सम्मान देने की बात आई तो उन नियमित कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कोरोना काल में कभी भी अस्पताल के भीतर कदम तक नहीं रखा था। बहरहाल उपनल कर्मियों का धरना जारी रहेगा। बैठक में,प्रतीक जैन एसडीएम हल्द्वानी, डॉ. जगदीश पुलिस अधीक्षक, प्रमोद शाह पुलिस उपाधीक्षक, एडीएम नैनीताल, मनोज रतुड़ी कोतवाल हल्द्वानी, डॉ. रश्मि पंत एसीएमओ समेत कई उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।