इस बार घोड़े पर सवार होकर आएंगी दुर्गा मां

हल्द्वानी, अमृत विचार। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 13 अप्रैल से होगी। खास बात यह है कि नवरात्रि इस बार पूरे नौ दिन रहेगी। 21 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। नवरात्रि का परायण 22 अप्रैल को होगा। इस बार नवरात्रि पर अमृत सिद्धि योग बन रहा है। इसके साथ ही इस बार …
हल्द्वानी, अमृत विचार। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 13 अप्रैल से होगी। खास बात यह है कि नवरात्रि इस बार पूरे नौ दिन रहेगी। 21 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। नवरात्रि का परायण 22 अप्रैल को होगा। इस बार नवरात्रि पर अमृत सिद्धि योग बन रहा है। इसके साथ ही इस बार दुर्गा मां घोड़े पर सवार होकर आएंगी।
ज्योतिषाचार्य पंडित कैलाश चंद्र पांडे ने बताया कि नवरात्रि में देवी दुर्गा की पूजा करने का अधिक महत्व है। हर वर्ष जब भी नवरात्रि आते हैं, मां दुर्गा विभिन्न वाहन पर सवार होकर आती हैं। 13 अप्रैल से शुरू चैत्र नवरात्रि में इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएंगी। इसके साथ ही मांग दुर्गा के विभिन्न नौ रूपों की अराधना भी शुरू हो जाएगी।
ज्योतिषार्य पांडे ने बताया कि इस बार चैत्र नवरात्रि में कई शुभ संयोगों का मिलन हो रहा है। नवरात्रि की शुरुआत सर्वार्थ और अमृत सिद्धि के शुभ योग में होंगी। इसके साथ ही नौ दिनों तक और भी कई शुभ योग विद्यमान रहेंगे, जो इसे और अधिक शुभता प्रदान करेंगे। इसके साथ ही नवरात्रों में देवी मां की पूजा से भक्तों की सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
घर पर करें देवी की उपासना
ज्योतिषाचार्य पंडित कैलाश चंद्र पांडे ने बताया कि हर साल दो नवरात्र आते हैं, इसमें महत्व है। घर में ही रहकर मां की उपासना करें। दुर्गा सप्तशती शंति, समृद्धि धन वैभव का प्रतीक है। नवरात्रि के नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ करना अधिक शुभकारी है।
नवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरू
शहर में नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाजारों में मां दुर्गा की चुन्नी, पूजा-सामग्री आदि सामान सज गया है। ऐसे में लोग दिन भर पूजा-सामग्री खरीदते हुए नजर आए। वहीं, चैत्र नवरात्रि को साधना के लिए विशेष फलदायी माना गया है। नौ दिनों तक श्रद्धालु मां दुर्गा की आराधना करेंगे और व्रत रखेंगे।
दुर्गा मंदिरों में जलेगी अखंड ज्योति
चैत्र नवरात्रि को लेकर शहर के मंदिरों में भी तैयारियां शुरू की जा रही है। शहर के दुर्गा मंदिरों में नवरात्रि पर अखंड ज्योति जलाई जाएगी। धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही मां दुर्गा की साधना और आराधना होगी। वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजन किए जाएंगे।
तिथिवार ऐसे करें माता के स्वरूप की पूजा
13 अप्रैल- मां शैल पुत्री की पूजा और घटस्थापना
14 अप्रैल- मां ब्रह्मचारिणी पूजा
15 अप्रैल- मां चंद्रघंटा पूजा
16 अप्रैल- मां कुष्मांडा पूजा
17 अप्रैल- मां स्कंदमाता पूजा
18 अप्रैल- मां कात्यायनी पूजा
19 अप्रैल- मां कालरात्रि पूजा
20 अप्रैल- मां महागौरी (अष्टमी)
21 अप्रैल- मां सिद्धिदात्री (नवमी)
22 अप्रैल -नवरात्रि परायण (दशमी)