हल्द्वानी: 16 ग्राम स्मैक के साथ जेल कर्मी का बेटा गिरफ्तार

हल्द्वानी, अमृत विचार। जेल कर्मी का बेटा 16 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया। आरोपी लंबे समय से तस्करी में लिप्त था। वह बहेड़ी से स्मैक तस्करी कर यहां बेचता था। वह खुद भी नशे का आदी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जेल कर्मी का बेटा 16 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया। आरोपी लंबे समय से तस्करी में लिप्त था। वह बहेड़ी से स्मैक तस्करी कर यहां बेचता था। वह खुद भी नशे का आदी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
हीरानगर चौकी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, सिपाही देशदीपक और पूरन मेहरा गुरुवार को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस बीच स्मैक तस्करी की सूचना मिली। पुलिस टीम ने उत्थान मंच के पास दबिश देकर संदिग्ध को पकड़ लिया। सीओ सिटी की मौजूदगी में तलाशी ली। इस दौरान युवक के पास 15.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
इसके बाद आरोपी तस्कर शिवम शर्मा हाल जेल कैंपस हल्द्वानी और मूल निवासी डिफेंस कॉलोनी बरेली को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बहेड़ी से हाजी नामक व्यक्ति से स्मैक खरीद कर लाता है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए। पुलिस ने बताया कि बयान में प्रकाश में आए आरोपी को भी वांछित किया है। आरोपी की कॉल डिटेल के आधार पर तस्करी के इस नेटवर्क को भेदने की कोशिश की जा रही है।