अयोध्या: चुनाव ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहे एआरओ को आई झपकी, मौत होने पर सहकर्मियों ने किया हंगामा

अयोध्या। सहायक रिटर्निंग अफसर (एआरओ) प्रदीप कुमार की बृहस्पतिवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। वह सिंचाई विभाग में अवर अभियंता पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं साथी अभियंताओं ने जिला अस्पताल में हंगामा किया। सुल्तानपुर जिले के कूरेभार के रहने वाले सहायक रिटर्निंग अफसर …

अयोध्या। सहायक रिटर्निंग अफसर (एआरओ) प्रदीप कुमार की बृहस्पतिवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। वह सिंचाई विभाग में अवर अभियंता पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं साथी अभियंताओं ने जिला अस्पताल में हंगामा किया। सुल्तानपुर जिले के कूरेभार के रहने वाले सहायक रिटर्निंग अफसर प्रदीप कुमार रुदौली ब्लॉक में चुनाव ड्यूटी पर थे।

बृहस्पतिवार की सुबह करीब 6 बजे वह रुदौली से अयोध्या मुख्यालय अपनी बाइक से आ रहे थे। फोरलेन पर थाना रौनाही क्षेत्र के कांटा चौराहे पर पहुंचने पर उन्हें झपकी आ गई जिससे वह बाइक लेकर गिर गए। उन्हें घायलावस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रदीप की मौत पर साथी कर्मचारी अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में अवर अभियंताओं ने हंगामा शुरू कर दिया।

प्रदीप कुमार का फाइल फोटो।

कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश का हवाला देकर उन पर अत्यधिक दबाव बनाया जा रहा है और सारी जिम्मेदारी उन्हीं पर थोप दी गई। जिससे वह बेहद तनाव में काम कर रहे हैं। जबकि रिटर्निंग आफिसर पर इतना दबाव नहीं है। यदि यही हाल रहा तो वह ड्यूटी से बहिष्कार करने के लिए मजबूर होगें। अभियंताओं ने आरोप लगाया कि रात दिन चुनाव कार्य करने से नींद पूरी ना होने के कारण अवर अभियंता प्रदीप की मौत हुई है।

मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जिला चिकित्सालय में मौजूद अवर अभियंता स्वर्गीय प्रदीप कुमार के परिजनों से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण उन्हें नियमानुसार सभी लाभ प्रदान किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर व चिकित्सकों को पोस्टमार्टम व अन्य सभी कार्रवाई को यथाशीघ्र कराने के लिए निर्देशित किया।