हल्द्वानी: टुकटुक के रूट और स्टैंड को लेकर तैयार होगा रोडमैप

हल्द्वानी: टुकटुक के रूट और स्टैंड को लेकर तैयार होगा रोडमैप

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर की यातायात व्यवस्था के पटरी से उतरने के पीछे बेतरतीब ऑटो रिक्शा संचालन बड़ी वजह है। पुलिस ने यातायात सुधारने के लिए ऑटो के बेतरतीब संचालन पर अंकुश लगाने की रणनीति बनाई है। पूर्व की व्यवस्था के तहत ऑटो चालक अपने रूट पर ही चलेंगे। जबकि टुकटुक के रूट और स्टैंड …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर की यातायात व्यवस्था के पटरी से उतरने के पीछे बेतरतीब ऑटो रिक्शा संचालन बड़ी वजह है। पुलिस ने यातायात सुधारने के लिए ऑटो के बेतरतीब संचालन पर अंकुश लगाने की रणनीति बनाई है। पूर्व की व्यवस्था के तहत ऑटो चालक अपने रूट पर ही चलेंगे। जबकि टुकटुक के रूट और स्टैंड को लेकर रोडमैप तैयार किया जाएगा।

गुरुवार को सीओ सिटी प्रमोद शाह ने सीपीयू और पुलिस के यातायात सेल के साथ हुई बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शहर में पूर्व से निर्धारित ऑटो के रूट की व्यवस्था का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आरटीओ से बात कर टुकटुक के रूट और स्टैंड का रोडमैप बनाने को कहा। कहा कि शहर में लगातार बढ़ रहे ऑटो रिक्शा को देखते हुए आरटीओ से मिलकर समाधान का रास्ता निकाला जाएगा।

उन्होंने पीक आवर्स में सीपीयू और यातायात पुलिस को मिलकर प्रमुख चौराहों पर यातायात सुचारू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रोडवेज और केएमओयू स्टैंड के पास यातायात पुलिस की तैनाती और डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए।

ट्रैफिक सिग्नल से पहले करेंगे जागरुक
हल्द्वानी। शहर के 13 चिन्हित स्थलों पर ट्रैफिक सिग्नल स्थापित हो गए हैं। अब इंतजार संचालन शुरू करने का हैं। संचालन शुरू करने से पहले लोनिवि से ज्रेबा क्रॉसिंग बनाने, ट्रैफिक बूथ बनाने और वन विभाग से टहनियों की लॉपिंग कराई जाएगी। सीओ सिटी ने सिग्नल संचालन से पहले वाहन चालकों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाने को कहा। ट्रैफिक पुलिस ने जागरुकता के लिए पंफलेट छपवाए हैं। इन्हें चालकों में बांटा जा रहा है।

ताजा समाचार

लखनऊ में आयोजित होगा खेलों का महाकुंभ, KD सिंह बाबू स्टेडियम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन 
Bareilly: दो युवकों पर तेजाब से हमला, एक बुरी तरह झुलसा, बोला- युवती ने कराया ये सब
Jaat box office collection : बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म जाट की दहाड़, सात दिनों में कमाए इतने करोड़ रुपये
लखीमपुर खीरी: महिला डॉक्टर को धमकी, बोला- 50 लाख दो, वरना परिवार समेत खत्म कर दूंगा 
अखिलेश यादव को है जान का खतरा? सपा नेता ने अमित शाह को पत्र लिखकर की NSG सुरक्षा देने की मांग
लखनऊ: PAC स्टेडियम में दौड़े पेंशनर: सुलखान सिंह की टीम ने मारी बाजी, पहली बार महिलाएं भी हुईं शामिल