लखनऊ PAC स्टेडियम में दौड़े पेंशनर: सुलखान सिंह की टीम ने मारी बाजी, पहली बार महिलाएं भी हुईं शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान की तरफ से बुधवार को 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर के स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बुजुर्ग पेंशनरों के जोश और जुनून के प्रदर्शन को देखकर लोगों के होश उड़ गये। लोगों ने उनके जज्बे को देखकर खूब तालियां बजाई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने किया।

35वीं वाहिनी पीएसी के मैदान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पेंशनरों ने खूब फुर्ती दिखाई। पहली बार प्रदर्शन में महिला पेंशनरों ने भी ओपन कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन किया। खेलों में तीन किमी वॉक रेस, गोला फेंक, चक्का फेंक, रस्साकशी के साथ म्यूजिकल चेयर रेस जैसे रोचक मुकाबले हुए। इस प्रतियोगिता में पेंशनर्स पुलिस कर्मियों में काफी उत्साह देखने को मिला।

इन्होंने मारी बाजी

वॉक चाल (70-80 आयु वर्ग) में कृपाशंकर सिंह पहले और मिथलेश दूसरे स्थान पर रही, जबकि 60-70 आयु वर्ग के एसडी सिंह पहले, राकेश राय दूसरे और अवधेश पाण्डेय तीसरे स्थान पर रहे। गोला फेंक और चक्का फेंक में अनिल कुमार सिंहने दोहरी जीत हासिल की। रस्साकशी में पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने बाजी मारी जबकि पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक रामेश्वर दयाल की टीम उपविजेता रही।

म्युजिकल चेयर रेस में श्याम सुंदर ग्रोवर, सर्वेश कुमारी और ब्राहृादेव यादव ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सुलखान सिंह, रामेश्वर दयाल और महासचिव आरके चतुर्वेदी ने विजेताओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता की जिम्मेदारी सेनानायक अनूप कुमार के निर्देशन में सहायक सेनानायक रंजीत यादव और उनकी टीम ने निभाई।

जापान में रिलीज होगी 26/11 मुंबई आतंकी हमलों पर बनी फिल्म मेजर, भारतीय दूतावास करेगा स्पेशल स्क्रीनिंग

संबंधित समाचार