पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई: यूट्यूबर के घर पर हथगोला फेंकने के मामले में सेना का जवान गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

चंडीगढ़। जालंधर के एक यूट्यूबर के घर पर पिछले महीने हथगोला फेंकने की घटना के सिलसिले में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना के जवान सुखचरण सिंह को एक आरोपी को हथगोला फेंकने का ऑनलाइन प्रशिक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यूट्यूबर रोजर संधू के आवास पर 15-16 मार्च की दरमियानी रात को एक हथगोला फेंका गया था हालांकि यह फटा नहीं था। पुलिस ने कहा कि उसने मामले में जवान की भूमिका के बारे में सेना के अधिकारियों को अवगत करा दिया है। पुलिस ने बताया कि जालंधर की एक अदालत ने सेना के जवान को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है तथा मामले की जांच जारी है।

घटना के बाद पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए यूट्यूबर के आवास पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। घटना के सिलसिले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

यह भी पढ़ें:-Paytm: कंपनी के CEO विजय शेखर ने ₹1,800 करोड़ के 2.1 करोड़ शेयर किए सरेंडर, जानें डिटेल

संबंधित समाचार