सीबीआई ने AAP के पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के आवास पर मारा छापा, जानें क्या है मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के आवास पर छापेमारी की है। यह जानकारी सीबीआई के एक अधिकारी की तरफ से दी गई है। CBI के सूत्रों का कहना है कि यह छापेमारी CBI में दर्ज FCRA (विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम) से जुड़े एक मामले में की गई है।  ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने छापेमारी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर ‘आप’ को खत्म करने के लिए ‘हर हथकंडा’ आजमाने का आरोप लगाया। 

पूर्व सीएम आतिशी ने भाजपा पर बोला हमला 

पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के आवास पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर दिल्ली की पूर्व सीएम और विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी भाजपा हमला किया है। पूर्व सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर CBI रेड करने पहुंच गई! गुजरात में आप ही भाजपा को चुनौती दे सकती है और यह रेड इनकी बौखलाहट दिखा रही है! इतने सालों मे भाजपा को समझ नहीं आया कि हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।'

भाजपा का गंदा खेल फिर शुरू- संजय सिंह

वहीं  AAP  के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, "BJP का गंदा खेल फिर शुरू गुजरात के सहप्रभारी दुर्गेश पाठक के घर CBI पहुंची है। मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का हर हथकंडा अपना कर देख लिया लेकिन फिर भी उनको चैन नही। गुजरात में BJP की हालत पतली है जैसे ही दुर्गेश पाठक को गुजरात का सहप्रभारी बनाया गया उनको धमकाने के लिए CBI भेज दी।'

यह भी पढ़ें:-Paytm: कंपनी के CEO विजय शेखर ने ₹1,800 करोड़ के 2.1 करोड़ शेयर किए सरेंडर, जानें डिटेल

संबंधित समाचार