किच्छा: परिजन बोले लड़कों के साथ नहीं पढ़ाएंगे अपनी बेटियां, अधिकार के लिए छात्राओं ने खोला मोर्चा

किच्छा: परिजन बोले लड़कों के साथ नहीं पढ़ाएंगे अपनी बेटियां, अधिकार के लिए छात्राओं ने खोला मोर्चा

किच्छा, अमृत विचार। नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं ने जोरदार हंगामा किया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सीबीएसई शिक्षा चालू करने के साथ ही छात्रों को भी विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा, जिसके चलते छात्राओं के परिजन संयुक्त रूप से शिक्षा ग्रहण करने के लिए उन्हें विद्यालय …

किच्छा, अमृत विचार। नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं ने जोरदार हंगामा किया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सीबीएसई शिक्षा चालू करने के साथ ही छात्रों को भी विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा, जिसके चलते छात्राओं के परिजन संयुक्त रूप से शिक्षा ग्रहण करने के लिए उन्हें विद्यालय नहीं भेजेंगे।

जानकारी के अनुसार, नगर के बरेली मार्ग स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में दर्जनों छात्राओं ने हंगामा करते हुए शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्राओं ने कहा कि वर्तमान में विद्यालय में उत्तराखंड माध्यमिक बोर्ड के माध्यम से छात्राओं को शिक्षा प्रदान की जा रही है और वर्तमान में केवल छात्राएं ही विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं, परंतु विद्यालय में सीबीएसई की शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था शुरू करने तथा छात्रों को भी प्रवेश दिए जाने की शिक्षा विभाग द्वारा योजना बनाई जा रही है।

छात्राओं ने कहा कि उनके परिजन छात्रों के साथ शिक्षा ग्रहण करने के खिलाफ हैं तथा छात्रों को विद्यालय में प्रवेश दिए जाने के चलते उनके परिजन छात्राओं की शिक्षा रोक देंगे, जिससे छात्राएं व बालिकाएं शिक्षा से वंचित हो जाएंगी। नगर क्षेत्र में बालकों के लिए तमाम विद्यालय हैं, जबकि छात्राओं के लिए केवल एक जीजीआईसी स्कूल ही है। उन्होंने कहा कि अगर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बालको तथा छात्रों को प्रवेश दिया गया तो छात्राओं द्वारा उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। विद्यालय में छात्राओं द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना से शिक्षिकाओं में हड़कंप मच गया तथा मौके पर पहुंची शिक्षिकाओं ने समझा-बुझाकर छात्राओं को बामुश्किल शांत कराया।

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि अटल उत्कृष्ट योजना के तहत रुद्रपुर ब्लॉक के दो विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड की शिक्षा प्रदान करने के लिए चिन्हित किया गया है, जो कि दोनों विद्यालयों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि किच्छा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तथा रुद्रपुर के चिन्हित विद्यालय में छात्रों को उत्तराखंड माध्यमिक बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसई की शिक्षा भी प्रदान की जाएगी तथा शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे अपनी सुविधानुसार माध्यमिक बोर्ड तथा सीबीएसई की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्र प्रवेश के सवाल पर उन्होंने कहा कि जीजीआईसी किच्छा में वर्तमान में चल रही व्यवस्था ही लागू रहेगी तथा विद्यालय में केवल छात्राएं ही शिक्षा ग्रहण करेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों द्वारा छात्राओं को गुमराह कर विद्यालय का माहौल खराब करने तथा बच्चों की शिक्षा प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि किसी दृष्टि से उचित नहीं है।