मुरादाबाद: होली पर हुड़दंग करने वाले रहेंगे पुलिस की रडार पर

मुरादाबाद, अमृत विचार। पंचायत चुनाव के पहले होने वाले रंगों के त्योहार को लेकर पुलिस-प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। होली के मौके पर हुड़दंग करने व नई परंपरा डालने वाले पुलिस की रडार पर रहेंगे। प्लान के तहत थानावार शांति समिति की बैठककर सभी से होली का त्योहार आपसी सौहार्द से मनाने की अपील …
मुरादाबाद, अमृत विचार। पंचायत चुनाव के पहले होने वाले रंगों के त्योहार को लेकर पुलिस-प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। होली के मौके पर हुड़दंग करने व नई परंपरा डालने वाले पुलिस की रडार पर रहेंगे। प्लान के तहत थानावार शांति समिति की बैठककर सभी से होली का त्योहार आपसी सौहार्द से मनाने की अपील की जा रही है। इतना ही नहीं होली के मौके पर पुराने विवादों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। होलिका दहन से लेकर हाईवे व जिले की प्रमुख सड़कों पर पुलिस का पहरा रहेगा। वहीं अवैध व कच्ची शराब की बिक्री करने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी।
वैसे तो होली का त्योहार आपसी सौहार्द का प्रतीक है। इस मौके पर लोग पुराने गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे को गले लगाकर बधाई देते हैं। हालांकि वक्त के साथ अब यह त्योहार हुड़दंगियों की भेट चढ़ता जा रहा है। होली के मौके पर दिन निकलने के साथ ही शराब के नशे में धुत युवा कई बार इस कदर हुड़दंग करते हैं कि लोगों का निकलना भी दुश्वार हो जाता है। यही वजह है कि कई बार हुड़दंगियों की हरकत के कारण खुनी खेल हो जाता है। इस बार तो होली का त्योहार पंचायत चुनाव से पहले हैं। लिहाजा झगड़ों की आशंका बढ़ गई है। इस बार तो होली व शबे बारात का त्योहार एक साथ होने के कारण मुश्किलें और बढ़ गई है। जिस कारण पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने अपना प्लान तैयार कर लिया है।
महत्वपूर्ण स्थलों व रास्तों पर तैनात रहेगी फोर्स
28 मार्च को शबे बारात व 29 मार्च को रंगों का त्योहार होने के कारण अफसरों ने सभी थानेदारों को अलर्ट कर दिया है। सभी थानेदारों को आदेश दिए गए हैं कि वह शांति समिति की बैठक कर तय करें कि त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाए जाएं। हुडदंग करने व नई परंपरा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान सभी प्रमुख चौराहें, बाजारों के साथ ही रेलवे स्टेशन, रोडवेज और माल व सार्वजनिक स्थलों में पुलिस की तैनाती रहेगी। होलिका दहन के बाद से हाईवे व सड़कों पर भी पुलिस तैनात रहेगी। वहीं सभी थानेदारों को सूचना मिलने पर त्वरित एक्शन लेने के आदेश दिए गए हैं।
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि शब ए बारात व होली को लेकर सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया गया है। शांति समिति की बैठक करने के साथ ही थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में घूमकर आपसी सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील कर रहे हैं। अगर कोई माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।