बरेली: जहां मिले नौ संक्रमित, वहीं जला दीं पीपीई व एंटीजन किट

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियां भी शुरू हो गई हैं। जहां पर दो दिनों में नौ लोगों में संक्रमण मिला वहीं पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मेडिकल वेस्ट (पीपीई, एंटीजन किट आदि) को जला आई। आग से उठने वाले धुएं से न केलव लोगों को …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियां भी शुरू हो गई हैं। जहां पर दो दिनों में नौ लोगों में संक्रमण मिला वहीं पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मेडिकल वेस्ट (पीपीई, एंटीजन किट आदि) को जला आई। आग से उठने वाले धुएं से न केलव लोगों को समस्याएं हो रही थी बल्कि संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा था। एआरटीओ कार्यालय में बीते दो दिनों में नौ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से कार्यालय में लगातार कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
गुरुवार को भी एआरटीओ कार्यालय में एंटीजन टेस्ट के लिए कैंप का आयोजन किया गया। जांच में एक भी संक्रमित तो नहीं मिला। मगर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टेस्ट के बाद बचे हुए मेडिकल वेस्ट को वहीं पर एक दीवार के किनारे जला दिया। कार्यालय के लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम इस वेस्ट को किसी कूड़ेदान में न डालकर दीवार के किनारे जला गई है। मेडिकल वेस्ट से उठने वाले धुएं से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
कूड़ा तो जला हुआ मैनें देखा था, यह अगर मेडिकल वेस्ट था तो इस बारे में क्रास चेक कराया जाएगा। साथ ही टीम की सीएमओ से शिकायत भी की जाएगी। इस तरह परिसर में मेडिकल वेस्ट नहीं जलाया जा सकता। -आरपी सिंह, एआरटीओ (प्रशासन)
पीपीई, एंटीजन किट को जलाना तो ठीक है मगर वह सार्वजनिक स्थान या फिर किसी परिसर के अंदर नहीं जलाया जा सकता। इस बारे में टीम को चेतावनी दी जाएगी। आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए। -डॉ. सुधीर गर्ग, सीएमओ