यूपी मेयर काउंसिल के अध्यक्ष बने बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम

लखनऊ। बरेली के मेयर और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. उमेश गौतम को उत्तर प्रदेश मेयर काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया है। मंगलवार को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और नगर विकास मंत्री डॉ. आशुतोष टंडन की मौजूदगी में होटल ताज में हुए चुनाव में उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया। चुनाव के लिए कई दावेदारों …
लखनऊ। बरेली के मेयर और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. उमेश गौतम को उत्तर प्रदेश मेयर काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया है। मंगलवार को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और नगर विकास मंत्री डॉ. आशुतोष टंडन की मौजूदगी में होटल ताज में हुए चुनाव में उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया। चुनाव के लिए कई दावेदारों के खड़े होने की चर्चा थी मगर डॉ. उमेश गौतम का नाम सामने आने के बाद किसी ने भी नामांकन नहीं कराया।
मेयर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जैन और पीआरओ मनोज गुप्ता की मौजूदगी में उमेश गौतम को उत्तर प्रदेश मेयर काउंसिल का अध्यक्ष चुन लिया गया। मेयर काउंसिल का अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि वह संविधान के 74वें संशोधन को यूपी में प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए पैरवी करेंगे ताकि मेयर के अधिकारों को और ज्यादा बढ़ाया जा सके। मेयर का कहना है कि केंद्र सरकार ने इस कानून को मेयर के अधिकारों को बढ़ाने के लिए बनाया है लेकिन यूपी में इसे पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से बात की जाएगी।
डॉ. उमेश गौतम ने बताया कि नगर निगमों की समस्याओं का तेजी से निराकरण कराया जाएगा। मेयरों के साथ बैठकर शहरों के विकास की योजनाएं बनाई जाएंगी और उस पर तेजी से अमल कराया जाएगा।