लखनऊ: चिनहट में दर्जनों उपभोक्ता के यहां पकड़ी लाखों स्टोर रीडिंग

लखनऊ, अमृत विचार। चिनहट डिवीजन में सोमवार को मीटर रीडिंग स्टोर उपभोक्ताओं पर बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई। इस दौरान करीब ढ़ाई लाख स्टोर रीडिंग को पकड़ा गया है। मुख्य अभियंता सीवी गौतम ने कहा कि चोरी करने वाले और रीडिंग स्टोर उपभोक्ताओं पर पैनी नजर है। हम सभी की हर संभव कोशिश स्टोर …
लखनऊ, अमृत विचार। चिनहट डिवीजन में सोमवार को मीटर रीडिंग स्टोर उपभोक्ताओं पर बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई। इस दौरान करीब ढ़ाई लाख स्टोर रीडिंग को पकड़ा गया है। मुख्य अभियंता सीवी गौतम ने कहा कि चोरी करने वाले और रीडिंग स्टोर उपभोक्ताओं पर पैनी नजर है। हम सभी की हर संभव कोशिश स्टोर रीडिंग को पकड़ना है, ताकि विभाग के राजस्व में बढ़ोतरी हो सके।
सोमवार को डिवीजन के अधिशासी अभियंता प्रेमचंद और राहुल शर्मा की अगुवाई में स्टोर रीडिंग उपभोक्ताओं पर बड़े स्तर की कार्रवाई की गई। इस दौरान पवन कुमार के यहां 10282 यूनिट, अब्दुल रहमान 10409, अमर वर्मा करीब छह हजार चंद्रकला 8585 तिलक राम तीन हजार यूनिट स्टोर रीडिंग पकड़ी गई।
इनके यहां भी पकड़ी गई चोरी:
राकेश कुमार तिवारी 27000
हीरालाल 12600
चंदन कुमार 8914
अशरफ अली 9528
कल्लूराम 17000
रामू 10000
जितेन्द्र 16567
सफीयाना 2700
सावित्री 3000
चंद्रकला 8535
अमर वर्मा 5963
रामदेव लोधी 10732
शहीवान 15998
ओमवती शुक्ला 6704
महादेव 20880
दिलीप कुमार पांडेय 2484