Kannauj में सड़क हादसा: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गुरसहायगंज, कन्नौज, अमृत विचार। दवा कंपनी में एमआर दो युवकों की बाइक रोडवेज बस में सामने से घुस गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बुधवार की सुबह करीब 11.30 बजे फर्रुखाबाद के आवास विकास निवासी अनुराग सिंह (24) पुत्र राकेश कुमार व फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा ग्राम आकलगंज अक्षय कुमार (23) पुत्र तिलक सिंह बाइक से गुरसहायगंज की ओर आ रहे थे। इसी दौरान समधन व मलिकपुर के बीच स्थित पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस से टक्कर हो गई। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद रोड पर आवागमन प्रभावित हो गया और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। युवकों की जेब से मिले आधार कार्ड व डायरी के आधार पर कोतवाली पुलिस ने पहचान कर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में शव देख चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक दवा कंपनी में एमआर (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) थे। अनुराग की शादी दो वर्ष पहले हुई थी। जिसके एक पुत्री है। अक्षय अविवाहित था और दो भाईयों में सबसे बड़ा था।
