बरेली: सपा नेता ने गायब किया था 21 लाख का रिफाइंड

अमृत विचार, बरेली। क्राइम ब्रांच और इज्जतनगर पुलिस ने रक्सौल से गायब 21 लाख रुपये के रिफाइंड के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बहेड़ी के सपा नेता और ट्रांसपोर्टर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से फर्जी नंबर प्लेट, 683 टिन मेरीगोल्ड ब्रांड का रिफाइंड और 7.40 लाख रुपये …
अमृत विचार, बरेली। क्राइम ब्रांच और इज्जतनगर पुलिस ने रक्सौल से गायब 21 लाख रुपये के रिफाइंड के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बहेड़ी के सपा नेता और ट्रांसपोर्टर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से फर्जी नंबर प्लेट, 683 टिन मेरीगोल्ड ब्रांड का रिफाइंड और 7.40 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बिहार में रक्सौल के केडरिया टोला के रहने वाले प्रिंस गुप्ता की दिल्ली पंजाब के नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी है। उन्होंने रक्सौल स्थित शिव महिमा ट्रांसपोर्ट से 18 टायरा ट्रक बरेली के लिए बुक कराया था। उसमें शिवम आयल रिफाइनरी उद्योग प्राइवेट लिमिटेड रक्सौल जिला चंपारण, बिहार से 1250 टिन नेपाल ब्रांड मेरीगोल्ड रिफाइंड 2060656 रुपये कीमत का लोड कराया था। तेल लेकर ट्रक वहां से चला और बाद में लापता हो गया था। रक्सौल में इसकी रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
मामले में खुलासे के लिए इज्जतनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच को लगाया गया था जिसमें पुलिस ने रविवार को बहेड़ी में शेखूपुरा कस्बे के ट्रांसपोर्टर और सपा नेता रिजवान, नदीम पुत्र शकील, देवरनिया में शरीफनगर इटौआ रईस उर्फ भूरा, बहेड़ी में इस्लामनगर के रहने वाले ट्रांसपोर्ट में पार्टनर तस्लीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपियों के पास से 610 फर्जी ब्रांड के रैपर, ट्रक, और 7.40 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ इज्जतनगर थाने में धोखाधड़ी और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
आरोपियों ने ऐसे किया फर्जीवाड़ा
रईस उर्फ भूरा ने रंजिश रहीश अहमद के ट्रक यूपी 25 डीटी 7661 की नंबर प्लेट इस्तेमाल कर बिहार के रक्सौल से रिफाइंड लोड किया। इसके बाद गायब कर दिया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने रहीश के नाम पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने उसे थाने में बैठाकर कई दिनों तक पूछताछ की थी।