अयोध्या: पटाखा बनाते समय हुआ विस्फोट, युवक की मौत
अयोध्या। जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को बनाते समय पटाखे में धमाका हो गया। जिसके चलते एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। महाराजगंज थाना क्षेत्र के सराय राशि गांव का रहने वाला 32 वर्षीय रमेश कुमार …
अयोध्या। जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को बनाते समय पटाखे में धमाका हो गया। जिसके चलते एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। महाराजगंज थाना क्षेत्र के सराय राशि गांव का रहने वाला 32 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र शंकर प्रसाद जंगली सूअर का शिकार करने के लिए सोमवार को अपने गांव में ही पटाखा बना रहा था।
पटाखा बनाने के दौरान ही उसमें धमाका हो गया और रमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार और गांव के लोग तत्काल उसको उपचार के लिए लेकर रवाना हुए और मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर पहुंचे तो ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने रमेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। इसी बीच मामले की खबर इलाकाई पुलिस को लगी और पुलिस गांव पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
प्रभारी क्षेत्राधिकारी सदर डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव का कहना है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के सराय राशि गांव निवासी युवक रमेश कुमार की विस्फोट के चलते मौत हुई है। प्राथमिक छानबीन में पता चला है कि वह जंगली सूअर का शिकार करने के लिए खुद ही पटाखा बांध रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट और तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई का निर्देश महाराजगंज पुलिस को दिया गया है।