लखनऊ: मांगे पूरी न होने पर जूनियर इंजीनियर संगठन ने मौन व्रत रखकर जताया विरोध
लखनऊ, अमृत विचार। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की मांगों को पूरा नहीं किए जाने पर संगठन के पदाधिकारियों महासचिव जय प्रकाश, अध्यक्ष जीपी पटेल और संरक्षक सतनाम सिंह ने शनिवार को शक्ति भवन के प्रांगण में मौन व्रत कर विरोध जताया गया। वहीं, संगठन के पदाधिकारियों के मौन व्रत की जानकारी होने पर …
लखनऊ, अमृत विचार। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की मांगों को पूरा नहीं किए जाने पर संगठन के पदाधिकारियों महासचिव जय प्रकाश, अध्यक्ष जीपी पटेल और संरक्षक सतनाम सिंह ने शनिवार को शक्ति भवन के प्रांगण में मौन व्रत कर विरोध जताया गया।
वहीं, संगठन के पदाधिकारियों के मौन व्रत की जानकारी होने पर मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे, वहां उन्होंने आश्वस्त किया कि आप लोगों की मांगों को प्राथमिकता में लेकर समाधान किया जाएगा। दिन पर चले मौन व्रत के बाद पदाधिकारियों द्वारा शाम को पांच बजे तोड़ दिया गया।
इसके बाद जय प्रकाश ने बताया कि पूर्व में ऊर्जा के शीर्ष प्रबधन एवं संगठन के मध्य महत्वपूर्ण मांगों को नियमानुसार निस्तारित किये जाने तथा कुछ मांगो पर परीक्षण/अध्ययन कराकर अतिशीघ्र निस्तारित काराये जाने के लिए संगठन को आश्वस्त किया गया था। लेकिन वार्ता में बनी सहमतियों एवं तदनुरूप जारी आदेश के छह माह बाद भी उसका क्रियान्वयन न किये जाने के कारण संगठन और प्रबन्धन के बीच विश्वास का संकट उत्पन्न हो गया है जो अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है जिसपर ध्यानाकर्षण की विवशता है।
वहीं समर्थन में समसत जनपद/परियोजनाओं के अवर अभियंता/प्रोन्नत अभियंताओं (पारेषण एवम वितरण) के द्वारा संगठन की जनपद/परियोजना इकाईयों के नेतृत्व में शाम तक मुख्य अभियंता/अधीक्षण कार्यालय पर विरोध सभा कर अध्यक्ष उ प्र पा का लि को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया ।
रविवार को संगठन के केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ में आहूत की गई है जिसमें पूरे प्रदेश के सभी तापीय परियोजनाओं, जल विद्युत परियोजनाओं, पारेषण एवं वितरण के पदाधिकारियों का लखनऊ में उपस्थित होंगे, जिसमें मौन-व्रत सत्याग्रह का ऊर्जा के उच्च प्रबंधन द्वारा संज्ञान न लिया गया तो किसी भी स्तर के आन्दोलन कार्यक्रम का निर्णय लिया जा सकता है।
शक्ति भवन प्रांगण में आयोजित मौन-व्रत सत्याग्रह विरोध सभा में प्रमुख रूप के संरक्षक इं. एसबी सिंह, के. उपाध्यक्ष इं. अजय कुमार, के. प्रचार सचिव इं. अरविन्द कुमार झा, के. उपमहाचिव पाकालि, इं. निरज बिन्द, के.सं. सचिव इं. एके शर्मा, के. उमहासचिव (मु.) इं. अनिल कुमार वर्मा सहित भारी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।