अयोध्या: विधायक ने सदन में उठाया अयोध्या-रायबरेली फोरलेन के प्रतिकर का मुद्दा

अयोध्या। मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक गोरखनाथ बाबा ने अयोध्या रायबरेली फोरलेन रोड के भूस्वामियों के प्रतिकर का मुद्दा बजट भाषण के दौरान सदन में उठाया। विधायक ने कहा कि रोड साइड की भूमि की रजिस्ट्री कराते समय कामर्शियल रेट से स्टांप खर्च देना पड़ता है और जब वही भूमि सरकार द्वारा सड़क निर्माण …

अयोध्या। मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक गोरखनाथ बाबा ने अयोध्या रायबरेली फोरलेन रोड के भूस्वामियों के प्रतिकर का मुद्दा बजट भाषण के दौरान सदन में उठाया। विधायक ने कहा कि रोड साइड की भूमि की रजिस्ट्री कराते समय कामर्शियल रेट से स्टांप खर्च देना पड़ता है और जब वही भूमि सरकार द्वारा सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित की जा रही है तो भूस्वामियों को कृषि भूमि के रेट से प्रतिकर भुगतान किया जा रहा है जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि रोड साइड अधिग्रहित की जाने वाली भूमि का प्रतिकर भी भूस्वामियों को कामर्शियल रेट से दिया जाए।

विधायक ने पोंजी कंपनियों द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई हड़पें जाने को लेकर कठोर कानून बनाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि लचर कानून के कारण आए दिन लोग पोंजी कंपनियों के माध्यम से जनता की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं और धनबल के बूते कानून को चकमा दे रहे हैं।

विधायक ने कहा कि कुछ अधिकारी विधायकों के पत्रों का जवाब तक नहीं देते हैं सरकार निर्देशित करें की विधायकों के पत्रों का 15 दिनों के अंदर अधिकारी जवाब देना सुनिश्चित करें। विधायक ने बजट पर बोलते हुए कहा कि लोग विकास की चर्चा करते थे हमारी सरकार ने विकास को धरातल पर लाने का काम किया है।

विधायक ने अपने भाषण की शुरुआत शायराना अंदाज में की उन्होंने कहा कि ’’ भंवर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तो हंगामा हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा , अभी तक डूब कर सुनते थे किस्सा विकास का, मैं विकास को हकीकत में बदल बैठा तो हंगामा“।