रुद्रपुर: गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र में विधायक ठुकराल ने उठायी समस्याएं

रुद्रपुर: गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र में विधायक ठुकराल ने उठायी समस्याएं

रुद्रपुर, अमृत विचार। गैरसैंण में चल रहे विधानसभा बजट सत्र में रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने नियम 300 के अंतर्गत रुद्रपुर में किच्छा रोड पर स्थित ट्रचिंग ग्राउण्ड को हटाये जाने की मांग की। जबकि नियम 53 के अंतर्गत जिला मुख्यालय रुद्रपुर में गौशाला निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने का मामला उठाया। नियम 300 …

रुद्रपुर, अमृत विचार। गैरसैंण में चल रहे विधानसभा बजट सत्र में रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने नियम 300 के अंतर्गत रुद्रपुर में किच्छा रोड पर स्थित ट्रचिंग ग्राउण्ड को हटाये जाने की मांग की। जबकि नियम 53 के अंतर्गत जिला मुख्यालय रुद्रपुर में गौशाला निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने का मामला उठाया।

नियम 300 के अंतर्गत दी गयी सूचना में विधायक ठुकराल ने कहा कि जिला मुख्यालय रुद्रपुर में किच्छा रोड पर श्मशान घाट के सामने वर्षों से स्थापित ट्रंचिंग ग्राउण्ड में पूरे महानगर क्षेत्र का कूड़ा फैंका जाता है जिससे वहां कूड़े का पहाड़ बन गया है और कूड़ा राजमार्ग पर आ गया है। कूड़े की दुर्गंध से आस पास की बस्तियों रम्पुरा, खेड़ा, भूतबंगला, वाल्मीकि नगर, दूधियानगर, रेशमबाड़ी, पहाड़गंज, भदईपुरा सहित अन्य बस्तियों के लोगों को नारकीय जीवन जीने को विवश होना पड़ रहा है।

जनहित में कूड़ा घर को किच्छा रोड से हटाकर अन्यत्र भूमि आवंटित करने की मांग की। नियम 53 के अंतर्गत दी गयी सूचना में विधायक ठुकराल ने कहा कि जिला मुख्यालय रुद्रपुर में गोशाला नहीं होने के कारण सैकड़ों गायें दिन भर सड़कों पर घूमती रहती हैं और कूड़े में पाॅलीथीन व अन्य निष्प्रयोज्य सामग्री खाने से गायों की मौत हो रही है। गौशाला का निर्माण होने से इन गायों की समुचित देखभाल हो सकेगी। ठुकराल ने लोक हित में गोशाला निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने और धन की स्वीकृति करने की मांग की।

ताजा समाचार